रायपुर। झीरमघाटी नक्सल हमले की आज छठवीं बरसी पर श्रद्धांजलि के साथ सियासत भी गरमा गई है. क्योंकि कांग्रेस की ओर से जा रही मनाई जा रही शहादत दिवस और दी जा रही श्रद्धांजलि पर जनता कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोगी ने सवाल खड़े कर दिए हैं. अमित जोगी ने इस मौके पर सीधे सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा है. उन्होंने भूपेश सरकार की ओर से गठित की एसआईटी को लेकर प्रश्न किए हैं साथ ही यह मांग भी की इस मामले में सरकार को श्वेतपत्र जारी करना चाहिए.

अमित जोगी ने भूपेश बघेल को ट्वीट करते हुए लिखा है कि, सिर्फ श्रद्धांजलि देने से ही काम नहीं चलेगा यह बताइए कि बीते 5 महीन में आपकी सरकारी की ओर इस मामले में चल रही एसआईटी जाँच में क्या कुछ पता चला है ? एसआईटी षड़यंत्र को बेनकाब करने में कोई कार्यवाही कर पाई या नहीं ? उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में श्वेत-पत्र जारी करिए तब सच्ची श्रद्धांजलि होगी, परिवारों को तब न्याय मिलेगा.

अमित जोगी का ट्वीट