दक्षिण अफ्रीका के कप्‍तान फाफ डु प्‍लेसिस से पूछा गया कि अगर मौका मिले तो पुराने खिलाडि़यों में से किसे अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगे. डु प्‍लेसिस ने जो जवाब दिया, वह भारतीय फैंस को निराश कर सकता है.

लंदन: दक्षिण अफ्रीका की टीम 30 मई से इंग्‍लैंड में शुरू होने जा रहे विश्‍व कप की तैयारियों में जुटी हुई है. फाफ डु प्‍लेसिस के नेतृत्‍व में दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार विश्‍व कप खिताब जीतने के लिए अपनी जी-जान लगाएगी. प्रोटियाज टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती ‘चोकर्स’ टैग को दूर करने की है और इससे छुटकारा पाने के लिए दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर्स मेहनत कर रहे हैं.

गौरतलब है कि फाफ डु प्‍लेसिस से पूछा गया कि अगर मौका मिले कि पुराने खिलाडि़यों में से किसी एक क्रिकेटर को अपनी टीम में शामिल करने का मौका मिले, तो वह किसे मौका देंगे? डु प्‍लेसिस से यह सवाल विश्‍व कप की ट्रॉफी के साथ 10 कप्‍तान जब एकत्रित हुए थे, तब पूछा गया था. प्रोटियाज कप्‍तान ने जो जवाब दिया, उससे भारतीय फैंस को निराशा हाथ लग सकती है. दक्षिण अफ्रीकी कप्‍तान ने विश्‍व कप इतिहास में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम नहीं लिया बल्कि उनके प्रतिस्‍पर्धी वेस्‍टइंडीज के महान बल्‍लेबाज ब्रायन लारा का नाम लिया.

डु प्‍लेसिस ने जवाब दिया, ‘अगर मौका मिले, तो ब्रायन लारा को अपनी टीम में शामिल करूंगा क्‍योंकि वह टीम में उत्‍साह जगा देते. उनके खेलने का स्‍टाइल ऐसा है, जिसे देखकर काफी मजा आता है.’ उल्‍लेखनीय है कि डु प्‍लेसिस के जवाब में सचिन तेंदुलकर के नाम का जिक्र तक नहीं निकला.

इसके अलावा डु प्‍लेसिस से पूछा गया कि अगर आपको सुपरहीरो बनाते तो क्‍या बनते? इस पर दक्षिण अफ्रीकी कप्‍तान ने जवाब दिया कि वह सुपरमैन बनना पसंद करते. उन्‍होंने कहा, ‘मैं अगर कोई सुपरहीरो बनता तो वह सुपरमैन होता. सुपरमैन बहुत ताकतवर है. वह हवा में उड़ सकता है. मुझे भी हवा में उड़ना पसंद हैं. इसके अलावा हवा में उड़कर कैच ले सकता हूं ताकि अपनी टीम को जीत दिला सकूं. इसलिए मैं सुपरमैन बनना पसंद करता.’