Jiah Khan Suicide Case: बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान (Bollywood actress Jiah Khan) 3 जून 2013 को मुंबई में अपने घर पर मृत पाई गई थीं. एक्ट्रेस के सुसाइड केस में सीबीआई की विशेष कोर्ट (special CBI court) ने करीब 10 साल बाद फैसला सुनाया है.

इस मामले में अभिनेता सूरज पंचोली (actor Suraj Pancholi) पर जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था. कोर्ट ने आज फैसला सुनाते हुए कहा, सूरज पंचोली को बरी कर दिया गया है.

कई फिल्मों में बड़े स्टार्स के साथ काम किया

जिया ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2007 में अमिताभ बच्चन के साथ ‘निशब्द’ से की थी. जिया महज 21 साल की थीं, जब उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. राम गोपाल वर्मा द्वारा इस फिल्म में जिया और अमिताभ के बीच एक रोमांटिक रिश्ते को दिखाया गया था.

जिया की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी. इसके बाद जिया खान 2008 में आमिर खान के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गजनी’ में नजर आईं. आमिर खान और असिन स्टारर इस फिल्म में जिया एक मेडिकल स्टूडेंट के रोल में थीं.

इसके बाद 2010 में जिया ने अपनी तीसरी और आखिरी फिल्म ‘हाउसफुल’ की. इस फिल्म में भी जिया ने अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की थी और ये फिल्म भी हिट रही थी.

Jiah Khan Suicide Case
Jiah Khan Suicide Case

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus