रायपुर. रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने 149 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बड़ा बदलाव किया है. कंपनी ने इस प्लान में मिलने वाली वैलिडिटी में कटौती की है, वहीं दूसरी ओर इसमें नॉन-जियो वॉइस कॉल मिनट एड कर दिए हैं. इस एडिशन के जरिए जियो ने इस प्लान को ऑल-इन-वन (All-in-One) रिचार्ज में बदल दिया है. यानी अब 149 रुपये वाला प्लान 222, 333 रुपये, 444 और 555 रुपये वाले ऑल-इन-वन प्लान की लिस्ट में शामिल हो गया है.

ऑल-इन-वन रिचार्ज, प्रीपेड यूजर्स को बंडल्ड नॉन-जियो वॉइस कॉलिंग देने के लिए लाए गए हैं. अक्टूबर 2019 में रिलायंस जियो ने दूसरे नेटवर्क पर की जाने वाली वॉइस कॉल पर हर मिनट 6 पैसे के हिसाब से चार्ज लेने का एलान किया था. इसके बाद कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान्स में बदलाव किया था.

टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, Jio के 149 रुपये वाले प्लान में पहले यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी मिलती थी. अब कंपनी ने इस वैलिडिटी को घटाकर 24 दिन कर दिया है. हालांकि इसमें 300 नॉन-जियो वॉइस कॉलिंग मिनट एड किए गए हैं.

घटी वैलिडिटी के चलते 149 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में मिलने वाला ओवरऑल डाटा भी कम हो गया है. पहले 28 दिन की वैलिडिटी में यूजर कुल 42 GB डाटा इस्तेमाल कर सकते थे. लेकिन अब 24 दिन में कुल डाटा घटकर 36 GB रह गया है. हालांकि इस प्लान में मिलने वाला डेली डाटा बेनिफिट 1.5 GB/दिन ही रहेगा.

रिपोर्ट के मुताबिक, बदलाव के बाद जियो के 149 रुपये वाले प्लान में 24 दिन की वैलिडिटी के साथ अब अनलिमिटेड जियो-टू-जियो वॉइस कॉलिंग, 300 नॉन-जियो मिनट, हर दिन 100 SMS और डेली 1.5 GB डाटा मिलेगा.