मुंबई. JIO और Snapchat ने ‘जियो गॉट टैलेंट’के नाम से एक क्रिएटिव चैलेंज शुरू करने जाने जा रहे हैं. इस चैलेंज में स्नैपचैट के यूजर्स अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं और इसमें विजेता को एक अन्य के साथ थाइलैंड में छुट्टियां बिताने का मौका मिलेगा. जियो और स्नैपचैट ने ‘स्नैपचैट लेंस’ शुरू किया है जो यूजर्स को माइक, हेडफोन और लाइट रिंग का इस्तेमाल करने की सुविधा देते हैं.
Exclusive Video: कांग्रेस भवन में झंडा फहराने से पहले विवाद, एक कांग्रेसी ने दूसरे को मारा चांटा…
इस चैलेंज में भाग लेने के लिए यूजर्स को अधिकतम 10 सेकंड का एक वीडियो रिकॉर्ड करना होगा जिसमें ‘जियो गॉट टैलेंट’के तहत स्नैपचैट पर वह अपनी प्रतिभा दिखाएगा.
इसके बाद प्रतिभागी को Video में स्नैपचैट या स्नैपकोड यूजर नेम वीडियो के कैप्शन में डाल कर उसे ‘आवर स्टोरी’के नाम से स्नैपचैट पर अपलोड करना होगा जिससे लोग उसे देख सकें.
सबसे मजेदार और क्रिएटिव कंटेट को जियो की तरफ से पुरस्कार दिए जाएंगे. यह चैलेंज रविवार 26 जनवरी 2020 से मंगलवार 4 फरवरी 2020 तक जारी रहेगा.
प्रथम पुरस्कार विजेता को एक अन्य के साथ थाईलैंड जाने का टिकट दिया जाएगा. अन्य पुरस्कारों में जियो का रिचार्ज शामिल है. प्रतियोगिता की पूरी जानकारी जियो की आधिकारिक वेबसाइट से देखी जा सकती है.