नई दिल्ली. सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने एक नया डाटा प्लान लॉन्च किया है. यह प्लान 998 रुपये का है और इसकी वैलिडिटी 210 दिन यानी लगभग 7 महीने की है. टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्लान के तहत BSNL यूजर्स को हर रोज 2 GB डाटा यानी कुल 420 GB डाटा मिलेगा. कंपनी ने इस प्लान को अभी केवल केरल में उपलब्ध कराया है. बाकी सर्किल्स में यह कब तक उपलब्ध होगा, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.

998 रुपये वाला यह नया प्रीपेड प्लान केवल डाटा के साथ उपलब्ध होगा. यानी इसमें फ्री वॉइस कॉल, SMS जैसे अन्य फायदे नहीं मिलेंगे. रोज 2 GB डाटा की लिमिट खत्म होने के बाद डाटा की स्पीड 40 Kbps रहेगी. हालांकि प्लान लेने वालों को शुरुआती दो महीने के लिए पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन बेनिफिट दिया जा रहा है.

पापा ने छुड़वा दी थी पढ़ाई, अब कैब चलाकर पढ़ाई कर रही 19 साल की कोमल… ये खबर Share कर करें उसकी मदद

कॉम्बो प्लान्स के मुकाबले डाटा ओनली प्रीपेड प्लान में वैलिडिटी थोड़ी ज्यादा रहती है. ऐसे प्लान उन यूजर्स के लिए ज्यादा फायदेमंद हैं, जो इंटरनेट के जरिए वॉइस कॉल, वीडियो कॉल करना बेहतर मानते हैं और गेम्स व वीडियो स्ट्रीमिंग ज्यादा करते हैं.

BSNL ने हाल ही में 997 रुपये का एक नया प्रीपेड कॉम्बो प्लान लॉन्च किया है. इसके तहत कस्टमर को रोज 3 GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल्स और 100 SMS प्रतिदिन मिलेंगे. प्लान की वैलिडिटी 180 दिन यानी लगभग 6 माह है. इस वैलिडिटी के हिसाब से 997 रुपये के नए प्लान के तहत कस्टमर को कुल 540 GB डाटा मिलेगा. रोज 3 GB डाटा लिमिट खत्म हो जाने पर 80 kbps की स्पीड से डाटा मिलेगा. अनलिमिटेड कॉल्स की बात करें तो कस्टमर इसका फायदा BSNL के साथ-साथ अन्य नेटवर्क पर भी उठा सकते हैं. कंपनी इसके लिए उनसे IUC चार्ज नहीं वसूलेगी. हालांकि प्रतिदिन कॉल के लिए मैक्सिमम 250 मिनट की लिमिट लागू रहेगी.

इन फायदों के अलावा कस्टमर को 2 माह के लिए कॉलर ट्यून सर्विस भी मिलेगी. 997 रुपये वाला प्रीपेड प्लान दिल्ली और मुंबई सर्किल्स समेत ऐसे सभी सर्किल्स में रोमिंग में रहेगा, जहां BSNL का परिचालन नहीं है.