मुंबई. रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज (IUC) के शुरू होने के कुछ दिन बाद ऑल इन वन प्लान्स लॉन्च किये थे. इन प्लान्स की खासियत यह है कि तमाम बेनेफिट्स के साथ इनमें आपको अलग से IUC वाउचर लेने की जरूरत नहीं होती. इसमें आईयूसी मिनट पहले से शामिल होते हैं. इन प्लान्स में कॉल और डाटा बेनेफिट्स भी शामिल हैं. आइए जानते हैं जियो इन ऑल इन वन प्लान्स में क्या ऑफर कर रहा है.
ये हैं जियो के ऑल इन वन प्लान्स
- 444 रुपये: जियो के 444 रुपये के प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है. इसमें हर दिन 2GB का डाटा मिल रहा है. इस रिचार्ज वाउचर में 100 एसएमएस प्रति दिन का ऑफर है. इसके साथ ही 1,000 फ्री आईयूसी मिनट मिल रहे हैं. जियो टू जियो अनलिमिटेड फ्री कॉल का ऑफर भी मौजूद है.
- 222 रुपये: जियो के इस प्लान की वैलेडिटी 28 दिनों की है. इसमें हर दिन 2GB डाटा मिलेगा. रिचार्ज में 100 एसएमएस प्रति दिन मिल रहे हैं. जियो टू जियो अनलिमिटेड फ्री कॉल मिलेगी. इसके साथ ही 1,000 फ्री आईयूसी मिनट का ऑफर मौजूद है.
- 333 रुपये: जियो के इस प्लान की वैलेडिटी 56 दिन है. इस प्लान में मौजूद दूसरे बेनफिट 222 वाले प्लान के समान ही हैं. प्लान में 2GB डाटा और 100 एसएमएस प्रति दिन मिल रहे हैं. जियो टू जियो अनलिमिटेड फ्री कॉल भी मिलेगी. इसके साथ ही 1,000 फ्री आईयूसी मिनट का ऑफर मौजूद है.
OMG! पाकिस्तान की ये है हालत, दुल्हन ने पहनी टमाटर की माला… दहेज में मिले 3 पेटी टमाटर
- 555 रुपये: जियो के 555 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है. इस प्लान में रोजाना 2GB डाटा मिलेगा. इसके अलावा हर दिन के 100 एसएमएस मिल रहे हैं. प्लान में जियो टू जियो अनलिमिटेड फ्री कॉल मिलेगी. इस प्लान में 3,000 फ्री आईयूसी मिनट मिलेंगे.
- 149 रुपये: जियो के इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिन है. इसमें हर दिन 1.5GB का डाटा मिल रहा है. इस रिचार्ज वाउचर में 100 एसएमएस प्रति दिन का ऑफर है. इसके साथ ही 300 फ्री आईयूसी मिनट मिल रहे हैं. जियो टू जियो अनलिमिटेड फ्री कॉल का ऑफर भी मौजूद है.
अगर आप जियो के दूसरे प्लान्स लेते हैं, तो आपको इनमें अलग से आईयूसी टॉप-अप वाउचर्स लेने पड़ेंगे. ये टॉप-अप वाउचर ये टॉकटाइम वाउचर 10 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये, 500 रुपये और 1000 रुपये में मिल रहे हैं. इसमें आपको अलग-अलग आईयूसी टॉप-अप वाउचर के मुताबिक आईयूसी मिनट मिल रहे हैं.