मुंबई. हमेशा अपने धमाकेदार ऑफर के लिए जाने जाने वाली टेलीकॉम कंपनी जियो एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार फिर एक नया धमाकेदार ऑफर लांच करने की तैयारी कंपनी कर रही है.

  रिलायंस जियो ने करीब दो से तीन वर्ष पहले जियो फोन पेश किया था, जो सबसे सस्ता 4जी फोन था. उसके बाद कंपनी ने जियो फोन 2 को बाजार में 2,999 रुपये की कीमत में उतारा. उसके बाद एक ऑफर के तहत जियो फोन 1 को 500 रुपये की कीमत पर बेचा गया. वहीं, अब खबर है कि जियो 500 रुपये से कम में भी फोन लॉन्च करने वाला है.

91 मोबाइल्स की एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि रिलायंस जियो, JioPhone 5 पर काम कर रहा है. जियो फोन 5 भी एक फीचर फोन होगा और इसमें भी 4जी का सपोर्ट होगा. जियो फोन 5, जियो फोन का लाइट वर्जन होगा जिसकी शुरुआती कीमत 399 रुपये हो सकती है.

इस फोन में भी जियो फोन 1 और 2 की तरह काई ओएस मिलेगा यानी आप इस फोन में व्हाट्सएप, फेसबुक और गूगल जैसे एप्स इस्तेमाल कर पाएंगे, यदि ऐसा होता है तो जियो फोन 5 दुनिया का सबसे सस्ता 4जी फोन होगा. रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि जियो फोन 5 की फिलहाल टेस्टिंग चल रही है.