मुंबई। रिलायंस कंपनी अब अपना लैपटॉप लॉन्च करने जा रही है. इस लैपटॉप खासियत यह है महज 15000 रुपए में उपलब्ध होगा. यही नहीं यह 4G इनेबल्ड होगा. रिलायंस ग्रुप ने जियोबुक के लिए क्वालकॉम और माइक्रोसॉफ्ट के साथ पार्टनरशिप की है.

क्वॉलकॉम कंपनी आर्म लिमिटेड की टेक्नोलॉजी से तैयार चिपसेट को जियो के लैपटॉप में यूज़ किया जाएगा. इसके साथ ही विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम मेकर माइक्रोसॉफ्ट ऐप सपोर्ट देगा. कंपनी इस लैपटॉप को सस्ते 4G जियोफोन के जैसे लॉन्च करेगी. रिलांयस जियो के भारत में 42 करोड़ से भी ज्यादा ग्राहक है. वो जल्द ही गुगल के साथ मिलकर 5G स्मार्टफोन भी लॉन्च करने वाली है.

जानकारी के मुताबिक, फिलहाल लैपटॉप स्कूलों और सरकारी संस्थानों जैसे एंटरप्राइज कस्टमर्स के लिए उपलब्ध होगा. आने वाले 3 महीनों में इसके आम लोगों के लिए भी उपलब्ध हो सकता है. ये लैपटॉप जियो के खुद के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा. इसमें ऐप्स जियो स्टोर से डाउनलोड होंगे.

जियो के लैपटॉप को लोकल लेवल पर ही बनाया जाएगा. इसे कॉन्ट्रेक्ट मैन्युफैक्चरर फ्लेक्स प्रोड्यूज करेगा. रिसर्च फर्म IDC के मुताबिक पिछले साल भारत में पर्सनल कंप्यूटर शिपमेंट का आंकड़ा 1.48 करोड़ यूनिट था. इसमें HP, डैल और लेनोवो की बड़ी हिस्सेदारी रही.

पढ़िए ताजातरीन खबरें –

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक