शिखिल ब्यौहार, भोपाल। कमलनाथ का बीजेपी में शामिल होने की अटकलों का दौर जारी है। पार्टी में मची उथल पुथल को लेकर लगातार कांग्रेसी दिग्गजों के बयान सामने आ रहे हैं। रविवार को दिग्विजय सिंह, सज्जन सिंह वर्मा के बाद अब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी का बयान सामने आया। उन्होंने बीजेपी में शामिल होने की बात का खंडन करते हुए कहा कि मीडिया के हर प्लेटफार्म पर बीजेपी ने अफवाहों का कुचक्र चलाया है। पटवारी ने दावा किया कि मेरी कमलनाथ से बात हुई है और कमलनाथ ने बीजेपी में जाने की तमाम खबरों गलत बताया है।

कमलनाथ बीजेपी में नहीं होंगे शामिल… सज्जन वर्मा ने पूर्व सीएम से मुलाकात के बाद दिया बड़ा बयान, कहा- वह आज भी कांग्रेस के साथ

पटवारी ने यह भी कहा कि लोकतंत्र में हार-जीत का सिलसिला लगा रहा है। कमलनाथ को हर परिस्थिति में कांग्रेस के साथ खड़ा रहते हुए मैंने देखा है। कमलनाथ आगे भी कांग्रेस के विचारों के साथ अंतिम सांस तक साथ रहेंगे। यह मेरी नहीं बल्कि कमलनाथ की भावना है जो उन्होंने मुझसे व्यक्त की। जीतू ने कहा कि मीडिया का ऐसा दुरुपयोग देश के लिए चुनौती के साथ बेहद घातक भी है।

रेलवे स्टेशन में रील बनाना पड़ा महंगा: छात्र-छात्रा पर FIR, कॉलेज से मिली चेतावनी के बाद प्लेटफॉर्म को बनाया था डांस स्टेज

बीजेपी के एक षड्यंत्र का पटाक्षेप हुआ, समय आने पर जवाब भी देंगे

कांग्रेस प्रदेश मुखिया जीतू पटवारी ने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव के नजदीकी वक्त में बीजेपी के एक षड्यंत्र का पटाक्षेप हुआ है। जल्द ही कमलनाथ भी मामले को लेकर अपनी बात मीडिया के सामने रखेंगे। कमलनाथ से चर्चा के दौरान यह भी साफ हुआ कि बीजेपी अब किसी भी स्तर पर गिरकर राजनीति कर सकती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H