इंदौर. मंत्री से जान पहचान का झांसा देकर नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. आरोपी ने जल संसाधन विभाग में नौकरी लगाने के नाम दर्जनों युवकों से लाखों रुपए ऐठ लिए.

नौकरी नहीं लगने पर धोखाधड़ी के शिकार युवकों ने सीधे मंत्री से शिकायत की. इसके बाद मामले का खुलासा हुआ. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है.

देवास निवासी कौशल गढिय़ा ने बताया कि जल संसाधन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर रोहित बैरागी नामक युवक ने पैसे लिए थे। उन्होंने कहा था कि मेरे संबंध मंत्रियों से है. मैं आपकी नौकरी लगवा दूंगा. उसके इस आश्वासन पर 50 हजार रुपए दे दिया. जब नौकरी नहीं लगी, तो उसने जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट से इस पूरे मामले की शिकायत कर दी.

इसका खुलासा होने के बाद मंत्री से करीब 30 से ज्यादा लोगों ने नौकरी लगाने के नाम पर पैसे देने की शिकायत की. मंत्री के निर्देश पर भंवरकुआं पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने धोखाधड़ी की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.