Jodhpur Train Cancellation: उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल में भगत की कोठी स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते रेलवे ने मेगा ब्लॉक (Mega Block in Jodhpur) लिया है. रेलवे के मुख्य प्रवक्ता कैप्टन शशि किरण के अनुसार, 22 से 26 फरवरी 2025 तक 46 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द किया जाएगा, 15 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया जाएगा और 13 ट्रेनों को बदले हुए रूट से चलाया जाएगा.
जयपुर की 12 ट्रेनें होंगी प्रभावित
(Jaipur Train Cancellations 2025) – जयपुर से जुड़ी 8 ट्रेनें रद्द, 2 आंशिक रद्द (Partially Cancelled Trains) और 2 ट्रेनों को बदले हुए रूट से संचालित किया जाएगा.
रद्द की गई ट्रेनें (Cancelled Trains List)
बाड़मेर-मथुरा (22, 23 फरवरी – 2 ट्रिप)
मथुरा-बाड़मेर (23, 24 फरवरी – 2 ट्रिप)
इंदौर-जोधपुर रणथंभौर एक्सप्रेस (24, 25 फरवरी – 2 ट्रिप)
जोधपुर-इंदौर रणथंभौर एक्सप्रेस (22, 23 फरवरी – 2 ट्रिप)
जयपुर-जोधपुर (24 फरवरी – 1 ट्रिप)
जोधपुर-जयपुर (24 फरवरी – 1 ट्रिप)
14813 जोधपुर-भोपाल (24 फरवरी – 1 ट्रिप)
भोपाल-जोधपुर (25 फरवरी – 1 ट्रिप)
आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें
वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस (23 फरवरी – 1 ट्रिप)
यह ट्रेन वाराणसी से जोधपुर की बजाय राईकाबाग स्टेशन तक चलेगी.
भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस (23 फरवरी – 1 ट्रिप)
यह ट्रेन भोपाल से बनाड़ (Bhopal to Banad, Jodhpur) तक ही चलेगी.
इंदौर-जोधपुर रणथंभौर एक्सप्रेस (23 फरवरी – 1 ट्रिप)
यह ट्रेन इंदौर से जोधपुर की बजाय राईकाबाग स्टेशन (Indore to Raikabag Station) तक ही चलेगी.
बदले रूट से संचालित ट्रेनें (Diverted Trains List)
जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस (23, 24 फरवरी – 2 ट्रिप)
डायवर्ट रूट: फलोदी-बीकानेर-मेडता रोड-फुलेरा (Phalodi-Bikaner-Medta Road-Phulera)
काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस (22, 23 फरवरी – 2 ट्रिप)
डायवर्ट रूट: फुलेरा-मेडता रोड-बीकानेर-फलोदी (Phulera-Medta Road-Bikaner-Phalodi)
इस दौरान ट्रेन डेगाना, नागौर और बीकानेर (Degana, Nagaur, Bikaner) स्टेशनों पर रुकेगी.