बिलासपुर। अपने खिलाफ हाईपावर कमेटी के फैसले पर पूर्व मुख्यमंत्री जोगी की याचिका पर सुनवाई आज भी हाई कोर्ट में हुई. इस मामले की सुनवाई लगातार जारी है. अगली सुनवाई सोमवार को है.

लगातार चौथे दिन आज जोगी के वकीलों राहुल त्यागी और समस्ती सेलोमन ने अपनी बहस जारी रखी. उनकी अधूरी बहस सोमवार को भी जारी रहेगी.

हाईपावर कमेटी ने अजीत जोगी के जाति के मामले में ये फैसला दिया है कि अजीत जोगी कंवर नहीं है. इसी के खिलाफ जोगी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. इस मामले में अभी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राधाकृष्णन और जस्टिस शरद गुप्ता की डबल बेंच में लगातार सुनवाई चल रही है.

इस मामले में अभी जोगी के वकील अपनी दलीलें पेश कर रहे हैं. इसके बाद सरकार, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग और संतकुमार नेताम अपना पक्ष रखेंगे.