रायपुर। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अब्दुल हमीद हयात भले ही कांग्रेस छोड़कर चले गए हैं लेकिन उनके दिल से कांग्रेस और कांग्रेसियों को प्रेम जाता नहीं दिख रहा है. पार्टी में अध्यक्ष के बाद सबसे अहम ज़िम्मदारी संभालने वाले हयात ने स्वतंत्रता दिवस का समारोह अपनी पार्टी को छोड़ कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मनाया.

उन्होंने राजीव गांधी चौक पर झंडा फहराया. इस मौके पर संजय पाठक, पार्षद सतीश जैन, अजय त्रिपाठी, गुरबक्ष छाबड़ा के अलावा कांग्रेस के चार  प्रवक्ता आरपी सिंह, सुशील आनंद शुक्ला, राजू घनश्याम तिवारी और भूजीत दोषी मौजूद थे. हयात पुराने साथियों के साथ कार्यक्रम मनाकर काफी खुश दिखे. इसके बाद वे सभी को अपने ऑफ़िस ले गए और नाश्ता कराया.

हांलाकि हयात के ये सभी पुराने साथी हैं लेकिन जिस समय में उन्होंने कांग्रसियों के साथ मिलकर ये कार्यक्रम किया है. ये वो वक्त है जब आने-जाने का दौर चल रहा है. इस वक्त के इस आयोजन को लेकर राजनीतिक मायने भी निकाले जाएंगे

देखिए जोगी कांग्रेस के नंबर 2  पदाधिकारी का वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=GWW1-sLMV3E[/embedyt]