रायपुर. अजीत जोगी के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है. गुरुग्राम में वेंदाता अस्पताल ने एक मेडिकल बुलेटिन जारी कर इस बात की पुष्टी की है. बता दें कि अजीत जोगी का मेदांता अस्पताल के ICU में उपचार जारी है. निमोनिया से पूरी तरह स्वस्थ्य  होने के पश्चात उनके सभी वाइटल पैरामीटर्स सामान्य हैं. सुबह उन्होंने नाश्ते में इडली-सांभर और लंच में खिचड़ी खाया. उन्होंने अपने कमरे में विशेष रूप से प्रादेशिक टीवी चैनलों के माध्यम से प्रदेश की ताज़ा राजनीतिक स्थितियों का जाएजा भी लिया.

आज नेफ़रोलोजिसट डॉक्टर खेर और रेडीआलॉजिस्ट डॉक्टर बंसल की टीम ने उनकी किड्नी डॉक्टर रणधीर सूद के नेतृत्व में उनके पेट की प्रारंभिक जाँच की. इसी प्रकार, डॉक्टर नरेश त्रेहन और डॉक्टर यतिन मेहता के चिकित्सीय दल द्वारा अगले 4 – 5 दिनों में अजीत जोगी के पूरे शरीर की सूक्ष्मता से चिकित्सीय जाँच पूर्ण करने की योजना बनाई गई है. इस दौरान वे आईसीयू के नेगेटिव प्रेशर रूम में ही एकांत में रहेंगे तथा किसी से भी मिलने पर प्रतिबंध जारी रहेगा.

श्जीत जोगी ने आज अपने चाहने वालों के लिए विशेष रूप से ये संदेश भी भेजा है, “मेरे पास शब्द नहीं जिनसे मैं अपने आभार की अभिव्यक्ति कर सकूं पिछले कई दिनों से मैं जीवन और मृत्यु के बीच जूझ रहा हूं. परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद और आप सबकी प्रार्थना का परिणाम है कि मैं शीघ्र पूर्णतः स्वस्थ होकर छत्तीसगढ महतारी की सेवा के लिए अपनी पूरी शक्ति और सामर्थ्य से आपके बीच उपस्थित होऊंगा.