आगरा. बेसिक शिक्षा विभाग आगरा में चल रही तमाम उठापटक के बीच विभाग का एक उच्चाधिकारी 3 लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथ धराया है. गिरफ्तारी के बाद संयुक्त शिक्षा निदेशक को विजिलेंस टीम अपने साथ ले गई.

बता दें कि अजय चौधरी नाम के शिक्षक की नौकरी से संबंधित जांच विभाग में चल रही थी. जिसकी जांच संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ आरपी शर्मा के पास थी. सूत्रों के अनुसार, संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वारा उसको जमकर डराया धमकाया जा रहा था. उसको नौकरी समाप्त करने की धमकी मिल रही थी. जिसके बाद शिक्षक ने विजिलेंस में सूचना दी.

वहीं विजिलेंस ने शिकायत पर अपना जाल बिछाया और शिक्षक रिश्वत की ₹3 लाख की रकम विजिलेंस की निगरानी में संयुक्त शिक्षा निदेशक को देने पहुंचा. जैसे ही संयुक्त शिक्षा निदेशक ने रिश्वत की रकम हाथ में ली, तुरंत विजिलेंस टीम ने संयुक्त शिक्षा निदेशक को गिरफ्तार कर किया. उसकी गिरफ्तारी की सूचना विभाग में आग की तरह फैल गई. उसकी शरण में पल रहे गुर्गों की हवा भी खराब हो गई.