रायपुर. आरटीआई एक्टिविस्ट व्यासमुनि द्विवेदी से मारपीट करने के मामले में आज पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर एसडीएम ऑफिस में शिनाख्ती परेड कराया. बता दें कि खनन माफिया अफरोज ख्वाजा और उसके गुर्गों ने की विगत कल बुधवार को जमकर मारपीट की थी. हमले में व्यास मुनि द्विवेदी के चेहरे, आंख और पीठ पर गंभीर चोंटे आई हैं.

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वे घर की ओर लौट रहे थे इसी दौरान उनकी कार का मुरुम का अवैध परिवहन कर रही गाड़ी से एक्सीडेंट हो गया. जिसके बाद उन्होंने डंपर को रुकवाया और पुलिस व माइनिंग विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी. उधर गाड़ी के ड्राइवर ने गाड़ी मालिक अफरोज ख्वाजा को फोन कर इसकी जानकारी दी.

व्यास मुनि के अनुसार मौके पर पहुंचे अफरोज और उसके साथ आए 12 से 15 लोगों ने पुलिस जवानों, माइनिंग के कर्मियों के साथ ही उनके ऊपर भी जानलेवा हमला कर दिया. हमलावर डंडे, रॉड और तलवार से लैस थे. उन्होंने बताया कि खनन माफिया और उसके गुर्गों के हमले से जान बचाते हुए खनिज विभाग और पुलिस के जवान भाग खड़े हुए. एक जवान ने जैसे-तैसे उनकी जान बचाई थी.