रायपुर. विधानसभा के विशेष सत्र के आखिरी दिन आज विपक्षी विधायकों के बैलगाड़ी यात्रा को कवर कर रहे पत्रकारों के साथ पुलिस अधिकारियों ने बदसलूकी की. पहले तो पुलिस अधिकारियों ने विधायकों की बैलगाड़ियों को कई जगह पर रोका और बाद में इस यात्रा को कवर कर रहे पत्रकारों के साथ भी धक्का मुक्की की.

आज स्वराज एक्सप्रेस के संवाददाता रूपेश गुप्ता को लाइव कवरेज के दौरान पुलिस अधिकारियों की बदसलूकी का सामना करना पड़ा. वीडियो में आप देख पायेंगे कि लाइव कवरेज के दौरान जब रुपेश गुप्ता आगे बढ़ रहे थे, उसी दौरान डीएसपी स्तर के अधिकारी नसर सिद्धिकी ने पहले उनके साथ धक्कामुक्की की और हंगामे के बाद उन्हें गेट के अंदर जाने दिया. इसी दौरान सिद्धिकी ने कांग्रेस के  पासधारी कार्यकर्ताओं के साथ भी धक्कामुक्की और उन्हें देख लेने की धमकी दी.

कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने पत्रकारों और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस अधिकारी द्वारा की गई बदसलूकी की निंदा की और कहा कि राज्य सरकार के ईशारे पर पुलिस के अधिकारी तानाशाही रवैये पर उतर आयें हैं. उन्होंने कहा कि सत्ता के नशे में चूर सरकारी तंत्र पत्रकारों और जनप्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार कर रहा है,जो निंदनीय है.उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में जनता ऐसे तानाशाह सरकार को सबक सीखायेगी.

देखिये वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=N3VOhC0o8rk[/embedyt]