दंतेवाडा/गीदम.पत्रकार और मानवाधिकार कार्यकर्ता लिंगाराम कोडोपी ने सीआरपीएफ जवानों पर जान से मारने की धमकी औऱ अभद्रता का आरोप लगाया है.

उनके मुताबिक जब वह अपनी बुआ सोनी सोरी के घर से रात में खाना खाकर वापस लौट रहे थे. उस दौरान रास्ते में सीआरपीएफ जवानों ने उनको रास्ते में रोक लिया. इसके बाद सीआरपीएफ जवान उनके साथ अभद्रता पर उतारु हो गए. इतना ही नहीं उन्होंने कोडोपी को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी.

जब जवानों की अभद्रता का उन्होंने विरोध किया तो सीआरपीएफ के जवान उनको कमांडेंट के पास ले गए. अपना परिचय पत्रकार के रुप में देने पर सीआरपीएफ के कमांडेंट ने भी उनके साथ अभद्रता की व विरोध करने पर इनकाउंटर में मार देने की धमकी दी. कोडोपी के मुताबिक पालनार में सीआरपीएफ के जवानों द्वारा आदिवासी लड़कियों के छात्रावास में घुसकर उनके साथ अश्लील हरकतें करने की शिकायत उनके द्वारा की गई थी. जिसके चलते सीआरपीएफ के दो जवानों को जेल भी हुई थी. जिससे गुस्साए सीआरपीएफ के जवान उनको झूठे मामले में फंसाने की कोशिशें कर रहे हैं.

कोडोपी ने दंतेवाड़ा के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को लिखे पत्र में कहा है कि रंजिशन सीआरपीएफ के जवान व अधिकारी कभी भी उन्हें झूठे मामले में फंसा सकते हैं. कोडोपी ने इस घटना से पूर्व मुख्यमंत्री व छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस सुप्रीमो अजीत जोगी को भी अवगत कराया है. उन्होंने सीआरपीएफ जवानों व अधिकारियों से अपनी जान का खतरा बताते हुए दोषी जवानों और अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने व एफआईआर दर्ज कर दोषी अधिकारियों व जवानों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.