अरविंद मिश्रा,पलारी(बलौदाबाजार-भाटापारा).बलौदाबाजार वनमंडल में फर्जी बिलिंग कर लाखों रुपये की हेराफेरी करने के मामले में पलारी पुलिस ने वन विभाग के पांच अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की कार्रवाई शुरु की है.इसके तहत तात्कालीन डीएफओ एस एस डी बड़गैया, सहायक वनमंडलाधिकारी एस डी द्विवेदी,वनपरिक्षेञ अधिकारी बलौदाबाजार के डी घृतेश, वर्त्तमान डिप्टी रेंजर रतन डढ़सेना और वनक्षेत्रपाल सतीश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.इन सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 409, 420, 467, 468, 474 और  34/2 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक भाटापारा विकासखंड के बोरतरा गांव निवासी नारायण चौहान ने आरटीआई के तहत जानकारी हासिल की थी कि लकड़ी ढ़ुलाई के एक मामले में फर्जी बिल लगाकर 30 लाख रुपये से अधिक की राशि आहरित कर ली गई थी.इस मामले में सभी आला अधिकारियों की मिलीभगत साफ तौर पर नजर आ रही थी,लेकिन इस बारे में शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही थी. ऐसी स्थिति में नारायण चौहान ने सीजेएम की अदालत में परिवाद दायर कर न्याय की गुहार लगाई.अदालत ने प्रथमदृष्टया 30 लाख रुपये के गबन की बात को दस्तावेजों के आधार पर सही पाया और इसके बाद पलारी पुलिस को संबंधित अधिकारियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करने के निर्देश दिये.सीजेएम कोर्ट के आदेश के बाद आज पलारी पुलिस ने पांच अधिकारियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया.