रायपुर. राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के कार्यालय में रिपोर्टिंग के दौरान पत्रकार मोहमद आरिफ से साथ हुई मारपीट एवं दुर्व्यवहार का पत्रकारों ने विरोध किया है. इस मामले को लेकर भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ की बैठक शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष नितिन चौबे के नेतृत्व में हुई.

पत्रकार मो. आरिफ के साथ हुई इस घटना के विरोध में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. वहीं इस मामले में मदरसा बोर्ड के सचिव के खिलाफ एसपी को शिकायत करने का फैसला लिया गया. बीएसपीएस के प्रदेश अध्यक्ष नितिन चौबे ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष नितिन चौबे, मनीष वोरा महासचिव, सुखनंदन बंजारे उपाध्यक्ष, पवन सिंह ठाकुर सचिव, आशीष मिश्रा, सुधीर आजाद तंबोली, निधि प्रसाद, मो. हसन, मो. आरिफ, मो. शमीम, मजहर भाई, अंकुश शर्मा, सफी सफीक, सहित अन्य पत्रकार मौजूद थे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें