पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में जीत दर्ज करने के लिए सभी दलों ने अभी से अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर जबर्दस्त हमला किया है. कहा है कि बांग्ला नहीं बोल सकते, लेकिन बंगाल में वोट की भीख मांगने चले आते हैं.

ममता यही नहीं रूकी. उन्होंने जेपी नड्डा को लेकर भी आपत्तिजनक बयान दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास कोई काम नहीं है. आए दिन गृहमंत्री यहां (बंगाल में) रहते है. बाकी दिनों में ‘Chaddha, Nadda, Fadda, Bhaddha’ रहते है.

उनके इस बयान की राजनीतिक गलियारों में आलोचना हो रही है. हालांकि ये बयान पुराना है, लेकिर सोशल मीडिया में अभी ये जमकर शेयर हो रहा है.