कुमार इंदर, जबलपुर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज जबलपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। सीएम मोहन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा सौभाग्य है की राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष दोनों का ससुराल जबलपुर है। हमने रानी दुर्गावती को प्रमाण करते हुए सरकार की पहली कैबिनेट जबलपुर में की।पीएम मोदी ने कहा था ना खाऊंगा ना खाने दूंगा उसे पूरा किया।

अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि केजरीवाल नकली सियार से शेर बनके आए थे। घोटालों के कारण केजरीवाल के मंत्री जेल में है। अपराधियों को जेल भेजने का फैसला हमने किया है। हमने फूड सेफ्टी का फैसला लिया। हमारी सरकार ने रजिस्ट्री को आसान किया। हमने डिजिटल लॉकर की सुरक्षा दी। हमने न केवल हवाई सेवा शुरू की बल्की अपने हवाई जहाज के लिए टेंडर किया।

Loksabha election 2024: खजुराहो सपा प्रत्याशी पति बोले- जब भी कांग्रेस को जरुरत पड़ी, समाजवादियों ने दिया साथ

सीएम बोले- हमने 800 पोस्टिंग करके दिखाया

इसके अलावा सीएम ने कहा कि एक दिन हमने 800 पोस्टिंग करके दिखाया। आज भी लाडली बहना योजना का पैसा डल रहा है। अब हर महीने 5 तारीख को लाडली बहना योजना का पैसा मिलेगा। बहनों को रोजगार से जोड़ने के लिए नई-नई योजना लेकर आ रहे हैं। जब तक आखिरी वोट नहीं डलता एक-एक कार्यकर्ता शांति से नहीं बैठेगा।

Lok sabha Election 2024: क्या टीकमगढ़ में खत्म होगा कांग्रेस का वनवास? BJP का किला भेद सकेंगे पंकज अहिरवार! जानिए इस सीट का इतिहास

बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता भाग्यशाली

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता भाग्यशाली है।हमारे कार्यकर्ता में चुनाव मैदान में उतरने के पहले ही जीत का आत्मविशाव दिख रहा है। आज सफलता की बात नहीं होती, आज जीत के अंतर की बात होती है। इस सफलता के पीछे चार पीढ़ियों की मेहनत है।

महिला से 51 लाख की ठगी: डिजिटली अरेस्ट कर वसूली रकम, दुबई की कंपनी के खाते में भेजे पैसे, IT इंजीनियर सरगना भिलाई से गिरफ्तार

इस बार रिकॉर्ड तोड़ने जा रही बीजेपी

जेपी नड्डा ने कहा कि हमे 400 सीट पार कर भारत में रिकॉर्ड बनाना है। राम मन्दिर को लेकर हमारा उपहास उड़ाने वाले आज राम मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठान में नहीं आए। एकात्म मानवाद को हमने प्रस्तुत किया। हमने तीन तलाक को खत्म कर मुस्लिम बहनों को मुख्य धारा में शामिल किया। हमने नारी शक्ति वंदन विधेयक पास किया। हमारी 6 लाख 40 हजार बूथ समिति है। 94 राज्यसभा सांसद है,1500 एमएलए है, 200 मेयर हैं। 400 पार कर इस बार बीजेपी अपना रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://chat.whatsapp.com/JTpgidSdJGF3D9mrhPUpIY