Judge Posting News : वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के निर्देश पर प्रदेश की जिला अदालतों में 48 सिविल जजों की परीवीक्षा के तहत नियुक्ति की गई है। यह नियुक्तियां लोअर जुडिशियरी सर्विस के अंतर्गत की गई है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार सभी जजों को अलग-अलग जिलों में पदस्थ किया गया है।

नियुक्त किए गए सिविल जजों में श्वेता दीवान , महिमा शर्मा , निखिल साहू , प्रियदर्शन गोस्वामी, आयुषी शुक्ला , भामिनी पटेल , नंदिनी पटेल ,आरती ध्रुव , अदिति शर्मा, द्विज सिंह सेंगर , शारदा शर्मा ताप्ती राघव,आदित्य जैन, अर्पित अग्रवाल, मनीषा दुश्यानी, क्षितिज नवरंग, प्रियंका गोस्वामी , हिमांशु पांडा , सृष्टि त्रिपाठी , सूरज राणा , भावना रिगरी, हिमांशु चन्द्राकर , चैताली खांडेकर, सुमित कुमार नायक , पूजा विनय साहू , ग्रेसी सिंह , अन्जीता खूंटे , आयुष ताम्रकार , तुषार बारीक , भूमिका ध्रुव, पूनम नशिने , गौरव महिलांग , नोएल पन्ना , श्रेया तुलावी, हरीश कुमार सालेम, निशा बारा , स्मिता रानी, नेहा तिर्की, मयंक ध्रुव , जितेन्द्र सोनवानी , सलमा लकड़ा , रिया गनवीर , वन्दना मंडावी , रीमा लकड़ा , सजल जैन , सीमा नेताम , चन्द्रकिरण मानकर और जागृति ध्रुव शामिल हैं।

देखें लिस्ट –