हरिद्वार. जूना अखाड़े ने 26 मई तक हरिद्वार में ही रहने और कुंभ की परम्पराओं को पूरा करने का ऐलान किया है. 27 अप्रैल के स्नान सहित बाकी तीन अन्य स्नान भी करेंगे. जूना अखाड़े के प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा 27 अप्रैल को हनुमान जयंती, 14 मई को परशुराम जयंती, 17 मई को शंकराचार्य जयंती और 18 मई को गंगा दशहरा के बाद ही कुंभ मेले का समापन किया जाएगा.

श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा हिन्दू तिथि के अनुसार कुंभ 26 मई तक चलने वाला है. सरकार अपने हिसाब से चले पर हम परम्पराओं के साथ चलेंगे. अभी हमारे देवताओं के स्नान बाकी है.

निरंजनी अखाड़े के सचिव ने भी कहा है कि हम 27अप्रैल का स्नान करेंगे. अगर अस्वस्थ होने के कारण कुछ साधू जाना चाहते हैं तो जाएं, वो बात अलग है कि अब श्रीमहंत रविंद्र पुरी सहित निरंजनी अखाड़े के 17 संतों की रिपोर्ट करोना नेगेटिव आई है.

इसे भी पढ़ें – दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, कुंभ मेले से लौटने पर होना पड़ेगा इतने दिनों के लिए क्वारंटीन

बहरहाल जूना अखाड़े के प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा मृत्यु तो निश्चित है, लेकिन हम साधू अपनी परम्पराओं का त्याग नहीं कर सकते. अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी हरिगिरी महाराज की भी यही इच्छा है. उन्होंने कहा हमने हरिद्वार के बडे आश्रमों से बात की है, आश्रमों में बीमार साधुओं के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाए जायेंगे. हम सब जांच भी कराएंगे. वैक्सीनेशन भी करवाएंगे मास्क लगाएंगे, लेकिन परम्परा भी निभायेंगे.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें