शब्बीर अहमद/ कर्ण मिश्रा, भोपाल/ग्वालियर।पीजी नीट काउंसलिंग ( NEET PG Counselling) में हो रही देरी को लेकर डॉक्टरों ने अपना विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है। राजधानी भोपाल समेत जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर में जूनियर डॉक्टर्स मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। पीजी नीट की काउंसलिंग ना होने को लेकर पर ग्वालियर के जीआर मेडिकल कॉलेज (GR Medical College) समेत भोपाल के हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) और सुल्तानिया अस्पताल (Sultania Hospital) के नियर डॉक्टर्स पिछले 15 दिन में तीसरी बार हड़ताल पर चले गए हैं। इससे अस्पतलों में ओपीडी समेत एमजेंसी सेवाएं बाधित हो रही है। वहीं इस बार जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि सर्द रातों में बैठना पड़े, लेकिन इस बार आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।
इससे पहले सोमवार को जूनियर डॉक्टर्स ने जनरल ओपीडी के साथ एमजेंसी सेवाएं देना बंद कर दिया था। वहीं मंगलवार से टेंट पंडाल लगा कर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। जूडा का कहना है कि चाहे इस बार उन्हें कड़ाके की सर्द रातों में बैठना पड़े, लेकिन इस बार की लड़ाई आर पार की होगी। पिछले हफ्ते भी जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल की थी लेकिन समझाइश के बाद वापस ले ली थी।
इसे भी पढ़ेः तेज रफ्तार का कहरः सीएम शिवराज ने जिस 12वीं टॉपर छात्रा का किया था सम्मान, उसकी सड़क हादसे में हुई मौत
ये है जूनियर डॉक्टरों की मांगें
बता दे कि हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टर की मांग है कि नीट की काउंसलिंग के मुद्दे पर केंद्र सरकार आगे बढ़कर पहल करें। इसके अलावा राज्य सरकार भी इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करें। एकेडमिक जूनियर असिस्टेंट के पदों पर डॉक्टरों की नियुक्ति की जाए। जिससे उनके ऊपर लगातार 36-36 घंटे जो काम का दबाव है, जो कम हो सके। जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से स्वास्थ्य सेवाओं पर भी असर पड़ा है। जयारोग्य अस्पताल समूह के विभिन्न वार्डों, ओपीडी सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित हो रही है। लेकिन सरकार की ओर से कोई ठोस पहल ना होने के कारण जूनियर डॉक्टर बार-बार हड़ताल पर जा रहे हैं। वे अपनी मजबूरी भी बता रहे हैं।
इसे भी पढ़ेः BREAKING: महाराणा प्रताप कॉम्प्लेक्स में लगी आग, बिल्डिंग में फंसे 20 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक