रायपुर। अंबेडकर अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी है. जूनियर डॉक्टर्स अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर कल से हड़ताल पर थे. अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक विवेक चौधरी ने खबर की पुष्टि की है.

बता दें कि अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर जूनियर डॉक्टर्स कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे. जिसके कारण मरीजों की जान खतरे में पड़ गई थी. हालांकि इमरजेंसी सेवाएं जारी थीं. गौरतलब है कि पिछले दिनों हुए अंबेडकर अस्पताल में विवाद के बाद जूडा ने ये कदम उठाया था. जूडा एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रेयस जायसवाल ने कहा था कि इनकी मांगों में पिछले दिनों अस्पताल में हुई घटना के आरोपी को जमानत दिए जाने के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करें, मरीजों के साथ रहने वाले परिजनों की संख्या तय हो, वार्डों में सुरक्षा गार्ड की तैनाती हो, सभी वार्डों में सीसीटीवी लगाने, वार्ड में हर वक्त सिक्योरिटी गार्ड के राउंड लगाने, स्टाफ के खाली पदों पर जल्द भर्ती और अस्पताल परिसर में बनी पुलिस चौकी में पुलिस बल तैनात करने और वार्डों में इमरजेंसी हेल्पलाइन देना शामिल था.

चिकित्सालय प्रशासन के मांगों को माने जाने के आश्वासन के बाद जूडा ने अपनी हड़ताल वापस ले ली.