स्पोर्ट्स डेस्क. अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है और अपने पहले मुकाबले में ही ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी है. 100 रन से इंडियन जूनियर्स ने मैच अपने नाम कर लिया.
भारतीय टीम ने जीता टॉस
मैच में टॉस का बॉस भी भारतीय टीम ही बनी और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय अंडर-19 टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 327 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया.
इंडियन बल्लेबाजी में इनका रहा जलवा
भारतीय बल्लेबाजों में कप्तान पृथ्वी शॉ ने कमाल की बल्लेबाजी की, और पारी की शुरुआत करते हुए अपने साथी बल्लेबाज के साथ पहले विकेट के लिए 29.4 ओवर में ही 180 रन जोड़ दिए. हलांकि युवा पृथ्वी शॉ अपने शतक से 6 रन से चूक गए और 94 रन बनाकर आउट हो गए. अपनी इस पारी में पृथ्वी ने 8 चौके और 2 सिक्सर भी लगाए. इसके अलावा उनके साथ सलामी बल्लेबाज मनजोत कालरा ने भी 86 रन की पारी खेली. इनके आउट होने के बाद शुबमन गिल ने तेजी से 63 रन बनाए और इस तरह से भारतीय टीम ने कंगारुओं के सामने एक बड़ा स्कोर सेट कर दिया.
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी
328 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत तो अच्छी रही, लेकिन बाद में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज अपनी पारी को संभाल नहीं सके. जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया 42.5 ओवर में ही 228 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडवर्ड्स ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए इसके अलावा मैच में स्टीव वॉ के लड़के ऑस्टिन वॉ भी खेल रहे थे, ऑस्टिन वॉ 6 रन ही बना सके.
इंडियन गेंदबाजों का प्रदर्शन
भारतीय जूनियर बल्लेबाजों के शानदार खेल के बाद गेंदबाजों का भी जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला. जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम 228 रन पर ही ऑलआउट हो गई. भारतीय गेंदबाजों में शिवम मावी और नागरकोटि ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट निकाले. इसके अलावा अभिषेक शर्मा और रॉय को 1-1 विकेट मिला.
पृथ्वी शॉ बने मैन ऑफ द मैच
मैच में शानदार कप्तानी पारी खेलने वाले पृथ्वी शॉ को मैन ऑफ द मैच चुना गया. शॉ ने ताबड़तोड़ पारी खेल कर टीम को शानदार शुरुआत दी थी और टीम मैच जीतने में कामयाब रही