दिल्ली. ऑस्ट्रेलियन रियलिटी टीवी शो में अपने सभी कॉम्पटीटर्स को हराकर भारतीय मूल के कंटेस्टेंट Justin Narayan ने करोड़ों रुपए की धनराशि जीत ली है. नारायण Master Chef Australia के विजेता बन गए हैं. उन्होंने ग्रांड फिनाले में पहुंचे तीन अन्य लोगों को  हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया है. ट्रॉफी के साथ-साथ जुबिन ने 1 करोड़ 86 लाख रुपए की धनराशि जीत ली है.

क्या था कॉम्पटीशन

बता दें कि मास्टर शेफ एक रियलिटी टीवी शो है जिसे अलग-अलग भाषाओं में अलग-अलग देशों के भीतर शूट किया जाता है. इस कुकिंग कॉम्पटीशन में अलग-अलग तरह का खाना सीमित समय के अंदर तैयार करना होता है. इसके बाद कुछ एक्सपर्ट्स उस खाने को चखकर उस पर मार्क्स और अपना रिव्यू देते हैं और इसी तरह बेहतरीन से बेहतरीन खाना बनाने वाले कंटेस्टेंट आगे बढ़ते जाते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Justin Narayan (@justinnarayan)

इसे भी पढ़ें- David Warner ने Akshay Kumar को किया कॉपी, Rashid Khan से पूछा- क्यों…

फैंस को कहा शुक्रिया

Justin Narayan ने ये खबर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस और शुभचिंतकों के साथ साझा की है. उन्होंने शो की शूटिंग के दौरान क्लिक की गई कई तस्वीरें शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा, ‘उन लोगों को ढूंढिए जो आप में भरोसा रखते हैं. उन्हें अपनी हिम्मत बनाइए. कड़ी मेहनत कीजिए और उम्मीद है कि आप खुद को भी सरप्राइज कर देंगे. जो भी अभी इसे पढ़ रहा है, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं.’

इसे भी पढ़ें- IND vs ENG : 8 रनों से जीतने के बाद भी टीम इंडिया से हो गई गलती, लगा जुर्माना

बात करें Justin Narayan द्वारा शेयर की गई तस्वीरों की तो पहली फोटो में बेहद खुश Justin Narayan ट्रॉफी उठाते नजर आ रहे हैं. पहली तस्वीर शेयर करते ही उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया. ढेरों लोगों ने Justin Narayan को शुभकामनाएं दी हैं. नारायण ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वह बहुत सम्मानित और प्रेमपूर्ण महसूस कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Justin Narayan (@justinnarayan)

उन्होंने लिखा, ‘मैं इस खिताब को पाने और इस प्रतियोगिता को जीतने में सक्षम होने के लिए बहुत ज्यादा सम्मानित और शालीन महसूस कर रहा हूं. मैं इस खुशी को पूरी तरह से महसूस करने और इसे जीने के लिए एक हफ्ता लेने जा रहा हूं, और फिर मैं आपको एक ईमेल लिखूंगा, आपको बताऊंगा कि मैं कैसा महसूस कर रहा हूं.’