प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। प्रदेश में धान खरीदी शुरू होने से पहले ही धान का अवैध परिवहन होने लगा है. ऐसे ही एक मामला चिल्फी थाना क्षेत्र में सामने आया है, जिसमें पुलिस ने उत्तरप्रदेश के फतेहपुर से 12 चक्का ट्रक में लाई जा रही 626 बोरी में कुल 252 क्विंटल धान को जब्त किया है. धान की कीमत 3,78,225 रुपए आंकी गई है.

राज्य सरकार के आदेशानुसार थाना चिल्फी पुलिस अवैध धान परिवहन पर सतत् निगाह रखे हुए है. इसी तारम्य में थाना चिल्फी व खाद्य विभाग ने 30 नवंबर को अवैध धान परिवहन पर रोकथान लगाने थाना के सामने नाकाबंदी कर की जा रही चेकिंग में उत्तरप्रदेश से रायपुर की ओर जा रहे एक 12 चक्का ट्रक एमएच 06 एक्यू 2509 की चेकिंग में धान से भरा पाया. धान परिवहन के संबंध में चालक के पास कोई भी वैध दस्तावेज अथवा अनुमति नहीं होना पाया गया.

एक हफ्ते में चिल्फी पुलिस ने दूसरी बड़ी कार्रवाई की है. इसके पहले 620 बोरी धान जब्त किया गया था.

चालक से पुछताछ करने पर बताया कि ट्रक में 626 बोरी में 256 क्विंटल धान लोड है. मौके पर जिला खाद्य विभाग को सूचित किया गया, जिसके बाद विभागीय टीम ने कार्रवाई कर धान ट्रक को जब्त किया. धान की कीमत करीबन 3,78,225 रुपए और परिवहन के उपयोग में लाये गये ट्रक की कीमत करीबन 16,00,000 रुपए को जब्त किया. इस कार्रवाई को कबीरधाम एसपी शलभ कुमार सिन्हा के मार्ग निर्देशन व एएसपी कबीरधाम अनिल कुमार सोनी, एसडीओपी बोड़ला अजीत कुमार ओगरे के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी चिल्फी रमाकांत तिवारी के साथ स्टाफ ने अंजाम दिया.