कर्नाटक में हुए हम्पी महोत्सव में स्टेज पर परफॉर्म कर रहे मशहूर सिंगर कैलाश खेर (Kailash Kher) पर दो लड़कों ने बोतल फेंक कर मारा है. इस महोत्सव में कई जाने-माने सिंगर्स ने अपनी गायकी से समा बांधा. महोत्सव में मशहूर सिंगर कैलाश खेर ने भी अपने गानों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. ये महोत्सव रविवार को 29 जनवरी तक चला है.

कैलाश खेर पर दो लड़कों ने फेंकी बोतल

मिली जानकारी के मुताबिक, कैलाश खेर (Kailash Kher) हम्पी उत्सव में स्टेज पर अपनी गायकी का जादू बिखेर रहे थे. लेकिन दो लड़के कन्नड़ गाने की मांग करने लगे. गाने की मांग करते हुए उन्होंने स्टेज पर परफॉर्म कर रहे कैलाश खेर (Kailash Kher) पर पानी की बोतल फेंक दिया. जिसके बाद बोतल फेंकने के आरोप में दोनों आरोपियों को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया. Read More – Cheese के बहुत ज्यादा सेवन से बचें, नहीं तो हो जाएंगे इस बीमारियों का शिकार …

बता दें कि तीन दिन का हम्पी उत्सव 27 जनवरी को शुरू हुआ था और 29 जनवरी तक चला है. शुक्रवार शाम को मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई द्वारा उत्सव का उद्घाटन किया गया था. इस इवेंट में कई बॉलीवुड और कन्नड़ सिंगर्स ने परफॉर्म किया. इसमें वर्ल्ड हेरिटेज साइट की महिमा दिखाने के लिए एक साउंड और लाइट शो भी शामिल था. इवेंट में कन्नड़ प्लेबेक सिंगर अर्जुन, विजय प्रकाश, रघु दीक्षित और अनन्या भात ने परफॉर्म किया. वहीं, बॉलीवुड से अरमान मलिक और कैलाश खेर (Kailash Kher) शामिल हुए थे. Read More – कैमरे के सामने फूट पड़ी राखी सावंत, कहा- मेरी कब्र में भी आओगे क्या …

शानदार सिंगर हैं कैलाश खेर

कैलाश खेर (Kailash Kher) की बात करें, तो वो बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड सिंगर्स में से एक हैं. कैलाश खेर ने कई शानदार गाने गाए हैं. सिंगर का गाना ‘अल्लाह के बंदे हंस दे…’ तो रूह को छू लेता है. उनके गानों में वो दर्द और एहसास होता है, जो सीधा दिल पर लगता है. उन्होंने अपने करियर में कई हिट गाने बॉलीवुड को दिया है.