हेमंत शर्मा, इंदौर। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा की जांच सीबीआई (CBI) से कराए जाने को लेकर कोलकाता हाइकोर्ट के फैसले पर आभार जताया है. विजयवर्गीय ने कहा कि ये पहला मौका होगा जब हाइकोर्ट की पांच जजों की फूल बैंच ने ममता सरकार को आईना दिखाने की कोशिश की है.

इसे भी पढे़ं : रिश्तों का त्यौहार रक्षाबंधन, वीडी शर्मा ने राम मंदिर, धारा 370 और ट्रिपल तलाक की बंधवाई राखी

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जब हम हिंसा के सबूत जनता के सामने रखते थे तो, ममता बेनर्जी सबूतों को नकार कर हिंसा को झूठा बताती थी, लेकिन अब हाइकोर्ट ने सब कुछ साफ कर दिया है.

इसे भी पढे़ं : मानवता की मिशाल: सड़क पर मिले लावारिस नवजात को नर्सों ने बांधी राखी, लिया रक्षा का वचन

वहीं, पश्चिम बंगाल के भाजपा विधायक अंबिका राय ने भी आपबीति बताते हुए कहा कि उनके घर को टीएमसी से कार्यकर्ताओं ने घेर लिया था. उन्होंने बताया कि लगातार हमले किए गए, लेकिन हमारी सुनने वाला कोई नहीं था. अब हाइकोर्ट ने एतिहासिक फैसला सुनाया है. इसके अलावा मुकुल रॉय का भाजपा छोड़कर वापस टीएमएसी में शामिल होने पर कहा कि मुकुल राय के जाने से भाजपा को नहीं बल्कि मुकुल राय का ही नुकसान हुआ है.

इसे भी पढे़ं : खाकी पर लगाया दाग : महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरक्षक को पुलिस ने किया मौके से गिरफ्तार, किया सस्पेंड

बता दें कि पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा की जांच अब सीबीआई करेगी. कलकत्ता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में चुनाव नतीजों के बाद रेप और हत्या जैसे गंभीर मामलों की जांच राज्य सरकार को सीबीआई को सौंपने को कहा है. इस मामले में गुरुवार को कलकत्ता हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. कलकत्ता हाईकोर्ट की 5 जजों की बेंच ने चुनाव बाद हिंसा में रेप और हत्या के मामलों की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंपने को कहा है.

इसे भी पढे़ं : अनियंत्रित होकर पलटा पेट्रोल से भरा टैंकर, जान की परवाह किए बिना तेल लूटने पहुंचे ग्रामीण