मनोज उपाध्याय, मुरैना। मुरैना में पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक द्वारा महिला के साथ देर रात छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इस पर आसपास के इलाके में जमकर बवाल मचा, जिसके बाद आधी रात को ही आरक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। पहले भी कई विवादों में शामिल रह चुके आरक्षक को गिरफ्तार करने के साथ सस्पेंड कर दिया गया है।

इसे भी पढे़ं : रिश्तों का त्यौहार रक्षाबंधन, वीडी शर्मा ने राम मंदिर, धारा 370 और ट्रिपल तलाक की बंधवाई राखी

पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक राहुल अटेरिया मुरैना शहर के उत्तमपुरा में रमेश यादव के मकान में किराए से रहता है। इसी मकान में टीकमगढ़ के जतारा का एक परिवार भी किराए से रहता है। शनिवार की रात 9 बजे के करीब राहुल अटेरिया नशे की हालत में जतारा के इस परिवार के कमरे में घुस गया, जहां 25 साल की महिला के साथ उसने छेड़छाड़ की।

इसे भी पढे़ं : भाई को राखी नहीं बांध पाई बहन, दोनों को सांप ने काटा, अस्पताल में मौत से जंग लड़ रही बहन

इतने में महिला का पति आ गया और उसने आरक्षक की हरकत पर आपत्ति दर्ज कराई तो आरक्षक राहुल ने दोनों को मारने की धमकी दे डाली। पीड़ित महिला अपने पति के साथ रात में ही स्टेशन रोड थाने पहुंची। पुलिस ने आरक्षक राहुल अटेरिया के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट व धमकाने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। इसके बाद रात में ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

इसे भी पढे़ं : ब्रह्माकुमारी आश्रम की दीदियों ने बंदियों को बांधी राखी, जेल के बाहर लगी बहनों की लंबी लाइन

आरक्षक राहुल अटेरिया इससे पहले भी कई विवादों में रह चुका है। नशे की हालत में लोेगों की मारपीट व अपने ही साथी स्टाफ से अभद्रता के आरोप लग चुके हैं। सबसे पहले चर्चाओं तब आया जब पुलिस लाइन के आरआई पर प्रताड़ना के आरोप लगाकर सुसाइड नोट लिखकर वायरल कर दिया था।

इसे भी पढे़ं : विदिशा के युवाओं ने रेलवे ब्रिज में बांधा रक्षा सूत्र, जानिए कैसे शुरू हुई थी परंपरा…

मुरैना शहर सीएसपी आरएस रघुवंशी ने बताया कि आरक्षक राहुल अटेरिया पड़ोसी के घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ करने लगा। पीड़ित महिला की शिकायत पर आरक्षक राहुल अटेरिया पर एफआइआर कर उसे रात में ही गिरफ्तार कर लिया है। थाने की ओर से उक्त आरक्षक को सस्पेंड करने का प्रस्ताव भी एसपी कार्यालय भेजा गया है।

इसे भी पढे़ं : उज्जैन में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे पर विजयवर्गीय ने जताई आपत्ति, कहा- मोदी सरकार को अस्थिर करने के लिए कई ताकतें सक्रिय