रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन उससे पहले राज्य में सियासी गर्मी बढ़नी शुरू हो गई है। धार में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी दो तिहाई से अधिक बहुमत से जीतेगी। कांग्रेस उनके लिए कोई चुनौती नहीं है।

MP BREAKING: युकां जिला अध्यक्ष समेत 5 नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया, CM के खिलाफ कर रहे थे नारेबाजी

दरअसल, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए शुक्रवार को धार पहुंचे थे। उन्होंने बीजेपी कार्यालय में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से वन-टू-वन मुलाकात भी की। वहीं उन्होंने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी दो तिहाई से अधिक बहुमत से जीतेगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस और कमलनाथ हमारे लिए कोई चुनौती नहीं है।

भाभी की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या, VIDEO: देवर और उसके बेटे को उम्रकैद की सजा, कोर्ट ने 24 हजार जुर्माना भी ठोका

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पिछले चुनाव में कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को धोखा दिया था। लेकिन अब जनता बीजेपी और मोदी के साथ है। वहीं असदुद्दीन ओवैसी के द्वारा नाथूराम गोडसे को पहला आतंकवादी कहने पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हर बेवकूफ आदमी की बात का जवाब दिया जाए यह जरूरी नहीं है। साथ ही उनके युवतियों के कपड़ों को लेकर सूर्पनखा कहे जाने वाले विवादित बयान के बारे में पूछा गया तो वो बिना कुछ कहे निकल पड़े। इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष राजीव यादव, राज्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल सहित कई बीजेपी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

प्रोफेसर ने छात्रा से किया रेप: फेल करने की धमकी देकर बनाया हवस का शिकार, आरोपी की पत्नी ने भी छात्रा के पिता पर दर्ज कराई FIR

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus