ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने प.बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा है. विजयवर्गीय ने अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती से बंगाल पुलिस के पूछताछ करने पर बंगाल सरकार को जमकर घेरा है. उन्होंने कहा कि जब मिथुन चक्रवर्ती टीएमसी में थे तब वे कोबरा वाला डायलॉग 100 बार बोला था, क्या तब सही था. विजयवर्गीय ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार बदले की भावना से काम कर रही है. बीजेपी के मंच पर मिथुन ने डायलॉग बोला तो कार्रवाई हो रही है.

इसे भी पढ़ें ः 14.50 लाख की स्मैक के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, यहां खपाने की फिराक में थे आरोपी

दरअसल, कोलकाता पुलिस ने अभिनेता एवं तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ पश्चिम बंगाल में अपने भाषणों से चुनाव के बाद हिंसा भड़काने के आरोप वाली शिकायत के सिलसिले में बुधवार को पूछताछ की. मिथुन से सवाल-जवाब का सिलसिला करीब 45 मिनट तक चला. इस दौरान कोलकाता पुलिस ने मिथुन से 12 सवाल पूछे. पुलिस ने अभिनेता से पूछा कि किसके निर्देशों पर चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने वो भाषण दिये थे.

इसे भी पढ़ें ः राम जन्मभूमि घोटाला: चंपत राय के खिलाफ थाने में कांग्रेस ने की शिकायत, FIR की मांग

बता दें कि राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस की नुमाइंदगी कर चुके मिथुन के दो बयानों पर विवाद हुआ था. कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में हुई एक जनसभा में उन्होंने कहा था, ‘मारबो एखाने, लाश पोड़बे शशाने’ यानी ‘मारूँगा यहाँ, लाश गिरेगी श्मशान में.’  इसी सभा में उन्होंने कहा था, ‘आमि जलेर साँप नेई, आमि बेलेघोड़ा साँप नेई. आमि कोबरा. आमि मारले फोटो होए जाबी.’ यानी ‘मैं पानी में रहने वाला बेलेघोड़ा साँप नहीं हूं. मैं कोबरा हूं. मैं काटूँगा तो फोटो बन जाओगे.’

इसे भी पढ़ें ः को-वैक्सीन में बछड़े के सीरम का मामला, आरोप पर मंत्री बोले- कांग्रेस मानव जाति के खिलाफ अपराध कर रही

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें