शब्बीर अहमद, भोपाल। राम मंदिर जमीन घोटाले मामले में श्रीराम जन्म तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के खिलाफ राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाने में कांग्रेस ने नेताओं ने शिकायत की. कांग्रेस ने चंपत राय के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की है. कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं कि कैसे 10 मिनट में दो करोड़ की जमीन 18 करोड़ में बेच दी गई.

दरअसल कांग्रेस नेता आज राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाने पहुंचे. जहां राम मंदिर घोटाले को लेकर ट्रस्टी चंपत राय के खिलाफ शिकायक की. इस दौरान कांग्रेस ने आरोप लगाए हैं कि राम मंदिर के नाम पर घोटाला किया गया है. हम सब ने भी राम मंदिर के लिए चंदा दिया है, पैसे कहां गए, जवाब चाहिए.

इसे भी पढ़ें ः अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच से MP की बेटी का टेस्ट डेब्यू, 21साल की उम्र में अब तक खेल चुकी हैं इतने मुकाबले

बता दें कि अयोध्या के राम मंदिर ट्रस्ट में हुए करोड़ों के घोटाले के विरोध में बीते बुधवार को भी भोपाल एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने भोपाल जिलाध्यक्ष आशुतोष चौकसे के नेतृत्व में भगवान राम के प्रमुख भक्त हनुमानजी को ज्ञापन सौंपा. एनएसयूआइ पदाधिकारियों का आरोप है कि बीजेपी और राम मंदिर निर्माण का ट्रस्ट मिला हुआ है. बीजेपी की केंद्र सरकार की कार्रवाई एजेंसी पर हमें भरोसा नहीं है.

इसे भी पढ़ें ः एमपी की इस बेटी ने रचा इतिहास, शूटिंग में गोल्ड के साथ बनाया विश्व रिकॉर्ड

गौरतलब है कि अयोध्या के राम मंदिर ट्रस्ट में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और सपा नेता पवन पांडे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दो करोड़ की जमीन को 18.5 करोड़ में खरीदने का खुलासा किया था. जिसके बाद से देश की राजनीति में भूचाल आया हुआ है. विपक्ष भाजपा और संघ को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें ः MP में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट की दस्तक, 65 वर्षीय महिला में मिला वायरस

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें