कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर की बेटी रुबिना फ्रांसिस ने इतिहास रच दिया है। रुबिना फ्रांसिस ने वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स के फाइनल मैच में 238.1 अंक के साथ विश्व रिकॉर्ड बना दिया है।

पेरु की राजधानी लीमा में आयोजित लीमा 2021 वर्ल्ड कप में पैरा शूटर रूबिना ने 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल पर निशाना साधा है। महिलाओं की 10 मीटर पैरा एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल मैच में उन्हें 238.1 अंक प्राप्त हुए। इस विश्व रिकॉर्ड के साथ ही उन्होंने स्पर्धा में भारत को ओलंपिक कोटा दिला दिया है।

रुबिना दोनों पैरों से दिव्यांग हैं। साल 2016 से ही वे खेल में हिस्सा ले रही हैं। 2017 में पहली बार वे दुबई गई थीं। बैंकॉक में साल 2017 में हुई प्रतियोगिता में उन्होंने गोल्ड जीता था। 2018 में साउथ कोरिया में आयोजित प्रतियोगिता में उन्होंने हिस्सा लिया। 2019 में क्रोशिया में कांस्य पदक जीता।

उनकी बारहवीं की पढ़ाई sant alyosius से हुई। अभी वे जीएस कॉलेज जबलपुर में बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं। उनके परिवार में माता-पिता सहित 4 लोग हैं। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार में खुशियों का माहौल है। माता-पिता और भाई ने उन पर गर्व जताया है।

इसे भी पढ़ें ः अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच से MP की बेटी का टेस्ट डेब्यू, 21 साल की उम्र में अब तक खेल चुकी हैं इतने मुकाबले

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें