हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में चुनावी लड़ाई बेहद रोमांचक होती नजर आ रही है। आज 30 अक्टूबर को जहां प्रदेश में नामांकन खत्म हो गया है वहीं नेताओं की आगामी चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों को आपराधिक रिकॉर्ड देने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद अब इससे जुड़ा एक मामला सामने आया है जहां इंदौर 1 से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। शपथ पत्र में उन्होंने लिखा कि पश्चिम बंगाल में उनके खिलाफ पांच प्रकरण दर्ज हैं। इसके अलावा भी और प्रकरण दर्ज हो सकते हैं जो मेरी जानकारी में नहीं है।

MP में सेल टैक्स की छापेमारी: कारोबारी के दो ठिकानों पर दी दबिश, सर्च जारी, व्यापारियों में हड़कंप    

दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय ने आज सोमवार को इंदौर विधानसभा 1 से नामांकन भरा। जिसके पहले उन्होंने शपथ पत्र भी दिया। इस दौरान उन्होंने यह जानकारी दी है। बीजेपी प्रत्याशी से जुड़ा एक और मामला सामने आया है जहां छत्तीसगढ़ की दुर्ग अदालत में उनके खिलाफ साल 1999 से एक मामला लंबित है। अदालत के अनुसार विजयवर्गीय पिछले कई सालों से फरार हैं।

नामांकन दाखिल करने के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने शपथ पत्र में अपनी संपत्ति का ब्यौरा भी दिया। इसी के साथ शपथ पत्र में अपने ऊपर आपराधिक प्रकरणों की जानकारी दी। आपराधिक प्रकरण की जानकारी में एक विशेष टिप्पणी भी लिखी है जिसमें कैलाश विजयवर्गी ने लिखा है- भाजपा का राष्ट्रीय महासचिव होने के चलते मैंने देश में कई चुनाव दौरे किए हैं। ऐसे में राजनीतिक व्यस्तता के कारण मेरे खिलाफ कोई शिकायत या जांच हो जिसकी मुझे जानकारी नहीं है इसकी संभावनाएं हैं। कैलाश विजयवर्गीय ने जिन पांच प्रकरणों की जानकारी दी है उन्हें 2018 से 2020 के बीच का बताया है। इसमें उनके खिलाफ तीन केस धार्मिक भावनाएं भड़काने के भी दर्ज हैं।

नेताओं के अजब गजब ढंग: कहीं घोड़े तो कहीं बैलगाड़ी पर सवार होकर पहुंचे उम्मीदवार, इधर बंदी ने जेल से भरा नामांकन, कार्यकर्ता ने मंत्री को भेंट की पार्टी रंग की स्कूटी

बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ पश्चिम बंगाल में बलात्कार और जान से मारने की धमकी जैसे संगीन मामले दर्ज थे। हालांकि इसके बाद उन्हें सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई थी। राष्ट्रीय महासचिव और उनके साथियों के खिलाफ महिला ने आरोप लगाए थे।

कैलाश विजयवर्गीय के चुनाव कार्यालय उद्घाटन के बाद बंटी साड़ियां: कांग्रेस का आरोप- कार्यक्रम में भीड़ जुटाने BJP ने बांटी साड़ी, शिकायत पर पहुंची पुलिस और एसएसटी    

10 साल में 12 करोड़ रुपए बढ़ी संपत्ति

कैलाश विजयवर्गीय की संपत्ति की बात करें तो साल 2013 से 2023 तक उनकी संपत्ति में भारी इजाफा हुआ है। कई गुना बढ़ गई विजयवर्गीय के पास चल संपत्ति 2013 में 87 लाख रुपए थी जो बढ़कर एक करोड़ 61 लाख रुपए हो गई। इसके साथ ही अचल संपत्ति 2013 में एक करोड़ रुपए थी जो बढ़कर 13 करोड़ से ज्यादा की हो गई। इसके साथ ही कुल संपत्ति 2013 में एक करोड़ 87 लाख रुपए थी जो बढ़कर 14 करोड़ रुपए हो गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus