Kali Gunja : प्रकृति में कई ऐसे अनमोल पेड़-पौधे, फल और बीज पाए जाते हैं जिनके सरल और सहज उपाय से आप अपने जीवन से जुड़ी कठिन से कठिन समस्याओं का निदान कर सकते हैं.

ज्योतिष और तंत्र में प्रयोग लाई जाने वाली चमत्कारी गुंजा भी उसी में से एक है. आयुर्वेद और ज्योतिष के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली गुंजा मुख्य रूप से तीन प्रकार की होती है. लाल गुंजा, सफेद गुंजा और काली गुंजा. इसे घुंघची, रत्ती या चोंटली भी कहते हैं.

बुरी नजर से बचने का उपाय (Kali Gunja)

यदि आपको लगता है कि आए दिन आपको किसी की बुरी नजर लग जाती है तो आपके लिए गुंजा का ज्योतिष उपाय किसी वरदान से कम नहीं है. बुरी नजर के दोष से बचने के लिए पांच गुंजा लेकर जिसे बार-बार नजर लग जाती हो, उसके ऊपर से पांच बार उल्टा उतारें और घर के बाहर जलती हुई किसी कंडे या लकड़ी आदि पर रख कर जला दें. इस उपाय को लगातार तीन दिन तक शाम के समय करने पर कैसी भी नजर हो उतर जाती है. नजरदोष से बचने के लिए आप काली गुंजा को माला, ब्रेसलेट के रूप में भी पहन सकते हैं.

शत्रुओं को वश में करने का उपाय (Kali Gunja)

ज्योतिष के अनुसार काली गुंजा में किसी भी चीज को अपनी ओर आकर्षित करने की चमत्कारी सन्निहित होती है. ऐसे में यदि आपको किसी को अपने पक्ष में करना हो या फिर अपने शत्रुओं पर विजय पानी हो तो आपको काली गुंजा की माला को धारण करना चाहिए. जिसके शुभ प्रभाव से आपका बड़ा से बड़ा शत्रु भी प्रयास करने पर आपके वश में हो जाएगा.

लगातार कारोबार में घाटा हो रहा है (Kali Gunja)

यदि आपको लगातार कारोबार में घाटा हो रहा है और मां लक्ष्मी आपसे रूठ गई हों तो आप अपने कार्यक्षेत्र के कैशबॉक्स के नीचे काली गुंजा के दाने डाल दें और ”ॐ ऐ ह्रीं विजय वरदाय देवी मम:” मंत्र का प्रतिदिन पांच माला जप करें. इस पूजा को मां लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति के सामने बैठकर करें. इस उपाय को करने से माता लक्ष्मी शीघ्र ही प्रसन्न होती हैं और अपनी कृपा बरसाती हैं.