Kalidas Kolambkar: महाराष्ट्र में गुरुवार को हुए देवेंद्र फडणवीस की नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Legislative Assembly) के लिए प्रोटेम स्पीकर का नाम भी तय हो गया है. भाजपा विधायक कालिदास कोलंबकर को प्रोटेम स्पीकर (Protem Speaker) बनाया गया है. बीजेपी (BJP) नेता कोलंबकर आज राजभवन में शपथ लेंगे. महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलंबकर की अध्यक्षता में होगा.
बांग्लादेश की एक और नापाक हरकत, ‘चिकन नेक’ पर तैनात किए टार्किश ड्रोन, Indian Army हाई अलर्ट पर
विधायक कालिदास कोलंबकर प्रोटेम स्पीकर बनने के बाद विधानसभा में 288 नव-निर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण कराएंगे जिसके बाद 9 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव भी संपन्न कराएंगे. गुरूवार को हुए नई सरकार की शपथ के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग के दौरान सीएम देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेस में बताया था कि पहले शीतकालीन सत्र से पहले कैबिनेट का विस्तार हो जाएगा और नए मंत्री शपथ ले लेंगे, जिन्हे विभाग भी आवंटित कर दिया जाएगा. वहीं महाराष्ट्र विधानसभा में नेता विपक्ष का पद होगा या नहीं, यह स्पीकर तय करेंगे.
महाराष्ट्र में 12 दिनों बाद हुआ सरकार का गठन
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति को एकतरफा जीत मिलनें के बावजूद सरकार गठन में करीब 12 दिनों से ज्यादा का वक्त लग गया. 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजें आने के बाद 5 दिसंबर को महायुति सरकार के सीएम और दो डिप्टी सीएम ने मुंबई के आजाद मैदान में शपथ ली. महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार अभी नहीं हो पाया है. कैबिनेट विस्तार में अभी भी दो से तीन दिनों का समय लग सकता है.
Farmers Protest: दिल्ली में दाखिल हो रहे कई किसान हिरासत में लिए, मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद
शिंदे को लेकर बना रहा संशय
पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे के डिप्टी सीएम बनने पर लगातार संशय बना हुआ था, क्योंकि शपथ ग्रहण वाले दिन तक शिवसेना प्रमुख ने यह कंफर्म नहीं किया था कि वह बीजेपी का यह ऑफर स्वीकार कर रहे हैं या नहीं. हालांकि, शपथ ग्रहण से कुछ देर पहले ही शिवसेना नेताओं ने यह ऐलान कर दिया कि एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. हालांकि, अब पार्टी डिप्टी सीएम के अलावा गृह मंत्रालय की भी मांग कर रही है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें