रवि शुक्ला, मुंगेली। एक व्यक्ति के जीवन में शिक्षा का बहुत महत्व होता है और इसी के चलते शिक्षा देने वाले गुरु को ईश्वर की उपाधि दी जाती है, लेकिन मुंगेली में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां शिक्षक ने इसे कलंकित कर दिया है.

यहां के पुलपारा क्षेत्र में कोचिंग क्लास चलाने वाले एक शिक्षक ने 5 साल की मासूम की सिर्फ इसलिए बेरहमी से पिटाई कर दी, क्योंकि वो एक सवाल का जवाब नहीं दे सकी. इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने सिटी कोतवाली में आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है.

मामला शहर के पुलपारा क्षेत्र का है, जहां KG 2 में पढ़ने वाली 5 साल की मासूम छात्रा अविका जैन, जो कि अपने पड़ोस में स्थित कोचिंग सेंटर में बड़ी बहन के साथ पढ़ने के लिए गई थी. कोचिंग संचालक निशांत पैगवार ने अविका से कोई सवाल किया, जिसका जवाब वो नहीं दे सकी, जिस पर शिक्षक निशांत ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके कारण उसके हाथ और पीठ पर कई जगह चोट आई.

घटना से आक्रोशित परिजन आरोपी शिक्षक निशांत पैगवार के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने पहुंचे और वहां रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया.