शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन से पहले पीसीसी चीफ कमलनाथ ने मोदी सरकार और शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा. इतना ही उन्होंने बिना नाम लिए सिंधिया पर भी खूब बरसते हुए नजर आए.

कमलनाथ ने महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी भक्तों को नहीं समझना है. वो 200 रुपए में भी पेट्रोल खरीद लेगा. वहीं कमलनाथ ने सिंधिया का बिना नाम लिए हुए कहा कि किसी नेता के पार्टी छोड़ने से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज प्रदेश की पहचान माफिया के तौर पर हो रही है. सीएम शिवराज सिंह चौहान मुस्कुरा कर झूठ बोलते हैं.

इसे भी पढ़ें : MP BJP में सियासी मुलाकातों से गरमाई राजनीति, विजयवर्गीय ने की CM सहित कई मंत्रियों से मुलाकात

कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. कमलनाथ ने यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने राजनीतिक जीवन की शुरुआत युवा कांग्रेस से की थी. आप लोगों को देखकर मुझे मेरी जवानी की याद आ जाती है. उन्होंने कहा कि जब मैंने राजनीति शुरु की थी तब हम विपक्ष में थे. उस समय बड़े-बड़े कांग्रेस के नेता युवा कांग्रेस के पीछे थे. युवका कांग्रेस की मेहनत ने देश में सरकार बनाई.

इसे भी पढ़ें : MP: महंगाई के विरोध में यूथ कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठी चार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल, कई गिरफ्तार

बता दें कमलनाथ आज बुधवार को राजधानी भोपाल में यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन के पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. जहां उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यूथ देश का निर्माण करेगी. यहां सब जाति के लोग हैं. संस्कृति के साथ तोड़-फोड़ हो रही है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद वाली की बात करने वाली पार्टी अब मंदिर की बात कर रही है. कांग्रेस सरकार पर कोई उंगली नहीं उठा सकता है. आज का युवका ज्ञान देने को तैयार है.

इसे भी पढ़ें : BREAKING : MP पुलिस को बड़ी सफलता, 8 लाख का इनामी नक्सली संदीप कुंजाम गिरफ्तार