भोपाल. कल यानि 17 नवंबर को मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा (MP Election 2023) सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है. प्रदेश में एक फेज में वोटिंग हुई. इसी बीच नतीजों से पहले पीसीसी चीफ एवं पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath Statement) का बड़ा बयान सामने आया है. कमलनाथ (PCC Chief Kamalnath) ने कहा कि परसेंटेज का कोई मतलब नहीं है. वोटिंग प्रतिशत से कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है.

मतदान के बाद मंथन का दौर शुरू: पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा- मतदाताओं का उत्साह शुभ संकेत, BJP नेता बोले- बंपर बहुमत के आ रही सरकार

कमलनाथ ने कहा कि 1977 में वोटिंग परसेंटेज इतना था कि इंदिरा जी और संजय गांधी दोनों हार गए. 3 दिसंबर का इंतजार है. उन्होंने कहा कि मैं ऊपर से लेकर नीचे तक सभी अधिकारियों की प्रत्याशियों से रिपोर्ट मांग रहा हूं कि प्रशासन का क्या रुख रहा.

Kamal Nath Birthday: PCC चीफ कमलनाथ का जन्मदिन आज, CM शिवराज-दिग्विजय सिंह समेत अन्य नेताओं ने दी शुभकामनाएं, जानिए राजनीतिक सफर

कमलनाथ ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस पूरे चुनाव में शराब और पैसा बांटा गया है. कहा कि सभी जगह से अधिकारियों की लिस्ट मंगाई जा रही है. कलेक्टर के खिलाफ शिकायत मिली है. कलेक्टर के खिलाफ शिकायत मिली है. संदिग्ध अधिकारियों पर सरकार आने के बाद दिखेगा कि क्या होगा.

PCC चीफ कमलनाथ का बयान, 3 दिसंबर को जनता जो तय करेगी वो हमें मंजूर है

गौरतलब है कि प्रदेश में 230 विधानसभा सीटें हैं. 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम आएगा. ऐसे में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 116 का जादुई आंकड़ा पार करना होगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus