शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर फिर से चुनाव होगा। निर्वाचन आयोग उपचुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा। दरअसल, कमलेश शाह के विधानसभा की सदस्यता और कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद से यह सीट खाली हो गई है। राजपत्र में रिक्त सीट की अधिसूचना जारी की गई है।
एमपी विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कमलेश शाह का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। 29 मार्च को बीजेपी ज्वाइन करने के बाद कमलेश शाह ने विधायक पद से इस्तीफा दिया था। जिसके बाद अब मध्य प्रदेश में कांग्रेस के पास केवल 65 सीटें ही बची है।
आपको बता दें कि छिंदवाड़ा में एक के बाद एक कांग्रेस नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी में जा रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीब कमलेश प्रताप शाह ने भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
उन्होंने बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद से अमरवाड़ा विधानसभा सीट खाली हो गई है। अब इस सीट पर फिर से चुनाव होगा। चुनाव आयोग जल्द ही उपचुनाव की तारीखों की घोषणा करेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक