शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर फिर से चुनाव होगा। निर्वाचन आयोग उपचुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा। दरअसल, कमलेश शाह के विधानसभा की सदस्यता और कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद से यह सीट खाली हो गई है। राजपत्र में रिक्त सीट की अधिसूचना जारी की गई है।

एमपी विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कमलेश शाह का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। 29 मार्च को बीजेपी ज्वाइन करने के बाद कमलेश शाह ने विधायक पद से इस्तीफा दिया था। जिसके बाद अब मध्य प्रदेश में कांग्रेस के पास केवल 65 सीटें ही बची है।

2 अप्रैल से MP में BJP का केंद्रीय नेतृत्व करेगा प्रचार: JP नड्डा महाकौशल में भरेंगे हुंकार, आदिवासी जिले से करेंगे आगाज

आपको बता दें कि छिंदवाड़ा में एक के बाद एक कांग्रेस नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी में जा रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीब कमलेश प्रताप शाह ने भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

Congress को डिंडौरी में फिर झटका: CM दिलाएंगे कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों को BJP की सदस्यता, कुलस्ते बोले- लोगों में पार्टी से नाराजगी है

उन्होंने बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद से अमरवाड़ा विधानसभा सीट खाली हो गई है। अब इस सीट पर फिर से चुनाव होगा। चुनाव आयोग जल्द ही उपचुनाव की तारीखों की घोषणा करेगी।

MP में 19 अभ्यर्थियों ने नामांकन लिया वापस: 6 लोकसभा सीटों पर 88 उम्मीदवार, सबसे अधिक प्रत्याशी जबलपुर में

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H