अपने बेबाक बोल से चर्चा बटोरने वाली Kangana Ranaut एक लंबे समय तक ट्विटर से दूर रहने के बाद एक बार फिर ट्विटर में वापस आ गई हैं. उन्होंने बुधवार को पहला ट्वीट शेयर कर फैंस को ट्विटर में लौटने की गुड न्यूज दिया है. इसके बाद उन्होंने अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ से जुड़ा पोस्ट शेयर किया. Kangna Ranaut ने बताया कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है और ये इसी साल अक्टूबर महीने में रिलीज हो रही है.

बता दें कि साल 2021 में Kangana Ranaut का अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था. एक्ट्रेस मई, 2021 में बंगाल चुनाव पर बयानबाजी की थी, जिसे आपत्तिजनक और हिंसा को बढ़ावा देने वाला बताया गया था. उन्होंने 4 मई को ममता बनर्जी का नाम लिए बिना उनकी तुलना ताड़का से कर दी थी. इसके बाद कई लोगों ने एक्ट्रेस के ट्वीट्स को रिपोर्ट किया था. फिर ट्विटर ने एक्शन लेते हुए उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया था. Read More – Pathan Leaked Online : रिलीज से पहले ही इन वेबसाइट्स पर ऑनलाइल लीक हुई पठान, प्रोड्यूसर ने लोगों से की ये अपील …

ट्विटर ने अपने आधिकारिक बयान में Kangana Ranaut ने कहा था, ‘कंगना लगातार ‘हेटफुल कंडक्ट पॉलिसी’ का विरोध कर रही थीं और इसलिए अब उनका अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया गया है.’ इसके पहले भी एक बार Kangana Ranaut का ट्विटर एकाउंट सस्पेंड किया गया था, जिसे उनकी बहन चलती थी. एक्ट्रेस के लिए यह कोई नई बात नहीं है की वह सुर्खियों में हैं वह आए दिन अपनी टिप्पणी के कारण लाइट में आती रहती हैं. Read More – Salman Khan की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर लीक, दमदार रोल में नजर आए सल्लू मियां …

फिल्म में एक्ट्रेस बनी हैं इंदिरा गांधी

Kangana Ranaut अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले कर रही हैं. उन्होंने अपनी इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. इस फिल्म के पूरे होने का एलान उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर किया है. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने खुलासा किया है कि फिल्म ‘इमरजेंसी’ के लिए उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी को गिरवी रखा है.