मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने इन दिनों रियलिटी शो ‘लॉक अप’ को होस्ट करते नजर आ रहीं थीं. जिसमें उन्हें फैंस ने काफी पसंद किया है. हाल ही में ये शो खत्म हो गया है. 72 दिन चले इस शो में मुनव्वर फारूकी ने पहले सीजन की ट्रॉफी जीतकर विनर बन गए हैं. वहीं अब कंगना रनौत ने रियलिटी शो ‘लॉक अप’ की मेजबानी के अपने अनुभव को साझा किया है.

इसे भी पढ़ें – Shahrukh Khan के बंगले ‘मन्नत’ के पास लगी आग… मचा हड़कंप

अपने अनुभव को शेयर करते हुए कंगना रनौत ने कहा कि “‘लॉक अप’ ओटीटी रियलिटी स्पेस में एक पूर्ण गेम-चेंजर रहा है. मुझे खुशी है कि मैंने अपना ओटीटी डेब्यू करने के लिए इतना मजबूत और प्रभावशाली प्रोजेक्ट चुना. देश को ‘लॉक अप’ जैसी बोल्ड लेकिन मूल अवधारणा पसंद थी और मैंने इस जेल में मेजबान की भूमिका निभाने के लिए एक लंबा समय बिताया, साथ ही मेरे लिए शो की होस्टिंग एक बड़ी जिम्मेदारी थी क्योंकि मुझे एक योग्य बदमाश विजेता चुनना था.”

इसे भी पढ़ें – पिछले 3 साल से बंद दिल्ली-लखनऊ डबल डेकर एसी ट्रेन आज से शुरू, सप्ताह में चार दिन चलेगी ट्रेन

उन्होंने विजेता मुनव्वर फारुकी को बधाई दी और कहा, “मुनव्वर को सीजन 1 की ‘लॉक अप’ ट्रॉफी जीतने के लिए बहुत-बहुत बधाई. वह ट्रॉफी के हकदार हैं. ‘लॉक अप’ का पहला सफल सीजन समाप्त हुआ.”