अमर मंडल,पखांजूर। कांकेर जिले के सलिया पारा नक्सली हमले में शहीद जवान सुकालू राम दुग्गा को आज पखांजूर महला पारा में पुलिस परिवार ने श्रद्धांजलि अर्पित की. फिर सामाजिक रीति रिवाजों से महला पारा में ही शहीद जवान का अंतिम संस्कार किया गया.

शनिवार की शाम पखांजूर के परतापुर थाना क्षेत्र के सलिया पारा मुर्गा बाजार में नक्सलियों ने पुलिस आरक्षक सुकालू राम दुग्गा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हमले में मुरहा राम टांडिया नाम का ग्रामीण भी नक्सलियों की गोली लगने से घायल हुआ था, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

हादसे का LIVE VIDEO: बेकाबू ट्रक ने खड़े ट्रक को मारी जबरदस्त टक्कर, हवा में उछले लोग, 2 की मौत, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जा रहे थे ग्रामीण 

पुलिस आरक्षक सुकालू राम दुग्गा के पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम करने के बाद पखांजूर स्थित महला पारा में कांकेर जिले के एसपी एम आर आहिरे, डीएसपी आकाश मरकाम, पखांजूर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मयंक तिवारी, पखांजूर थाना प्रभारी शरद दुबे और पुलिस परिवार सहित भारी संख्या में ग्रामीणों ने शहीद पुलिस आरक्षक सुकालू राम दुग्गा को श्रद्धांजलि दी. जिसके बाद सामाजिक रीतिरिवाजों से महला पारा में उनका अंतिम संस्कार किया गया.

नक्सल क्षेत्र से बुरी खबर: माओवादियों ने बीच बाजार में आरक्षक की गोली मारकर की हत्या, एक ग्रामीण भी घायल, मची अफरा-तफरी

बता दें कि सुकालू राम दुग्गा करका घाट बीएसएफ कैम्प में पदस्थ था. केंगल मेसपी निवासी सुकालू राम दुग्गा नक्सली संगठन में सक्रिय था और 2007 में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था. सुकालू राम दुग्गा 2013 में सहायक आरक्षक बना और 2016 में आरक्षक पद पर पदोन्नति हुआ था.