अमर मंडल,पखांजूर। कांकेर जिले के पंखाजूर से बुरी खबर सामने आई है. परतापुर थाना क्षेत्र के सलिया पारा गांव के हाट बाजार में नक्सलियों ने सुरक्षा बल के जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग की है. गोलीबारी में पुलिस आरक्षक सुकालू राम दुग्गा की मौत हो गई, जबकि एक ग्रामीण को गोली गलने से गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक सलिया पारा में मुर्गा लड़ाई देखने के लिए करीब एक हजार की संख्या में ग्रामीण बाजार पहुंचे हुए थे. जहां आरक्षक सुकालू राम दुग्गा भी था. बाजार में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने आरक्षक के सिर पर गोली मार दी. जिससे उनसे मौके पर ही दम तोड़ दिया. गोली की आवाज सुनते ही मुर्गा बाजार में अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान ग्रामीण मुरहा राम टांडिया के हाथ में भी गोली लगी है. घायल ग्रामीण मुरहा राम टांडिया पखांजूर सिविल अस्पताल कराया गया, जहां से इलाज के लिए बाहर रेफर किया गया है. वहीं आरक्षक के पार्थिव शरीर को पखांजूर के मरचुरी में रखा गया है.

इसे भी पढ़ें- किसके संरक्षण में चल रहा था नकली ऑयल फैक्ट्री ? पुलिस ने 3 गोदामों का किया भंडाफोड़, इन ब्रांडेड कंपनियों के मिले नकली ऑयल 

पखांजूर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मयंक तिवारी ने बताया कि आरक्षक सुकालू राम दुग्गा आज सुबह से कैम्प में बिना सूचना दिए दिन भर गायब था. लगभग शाम 4 बजे सूचना मिली कि नक्सलियों ने सुकालू राम दुग्गा की हत्या कर दी है. नक्सली करीब 5 की संख्या में थे, जो जंगल की ओर भाग गए. पुलिस और बीएसएफ के जवान क्षेत्र में सर्चिंग कर रहे हैं.

बता दें कि सुकालू राम दुग्गा करका घाट बीएसएफ कैम्प में पदस्थ था. केंगल मेसपी निवासी सुकालू राम दुग्गा नक्सली संगठन में सक्रिय था और 2007 में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था. सुकालू राम दुग्गा 2013 में सहायक आरक्षक बना और 2016 में आरक्षक पद पर पदोन्नति हुआ था.