Kanpur Test: कानपुर टेस्ट जीतकर भार ने टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है.

Kanpur Test: कानपुर में खेले गए भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ उसने सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है, क्योंकि वो चेन्नई टेस्ट को 280 रनों से पहले ही अपने नाम कर चुकी थी. कानपुर टेस्ट में पहले तीन दिन बारिश से प्रभावित रहे थे, जिसके बाद ऐसा लग रहा था कि यह मैच ड्रॉ पर खत्म होगा, लेकिन चौथे और पांचवें दिन भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों के जबरदस्त प्रदर्शन ने बांग्लादेश को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. भारत को 95 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम ने 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया है. (IND vs BAN: Kanpur Test)

कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. बांग्लादेश की पहली पारी 233 रनों पर सिमट गई, जबकि भारत ने पहली पारी में 285 रन बनाकर 52 रनों की बढ़त हासिल की थी. दूसरी पारी में बांग्लादेश सिर्फ 146 रन ही बना सकी, जिससे भारत को जीत के लिए 95 रनों का आसान लक्ष्य मिला. भारत ने इसे 5वें दिन आसानी से पार कर लिया. जीत के हीरो जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन और यशस्वी जायसवाल बनकर उभरे.

कानपुर टेस्ट का पूरा लेखा जोखा

पहला दिन- बारिश की वजह से सिर्फ 35 ओवर का खेल हो सका, जिसमें बांग्लादेश ने 2 विकेट खोकर 107 रन बनाए थे.

दूसरा और तीसरा दिन- लगातार बारिश और गीले मैदान के कारण कोई खेल नहीं हो सका.

चौथा दिन- बांग्लादेश की पहली पारी 233 रनों पर खत्म हुई. भारत ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 285 रन बनाए और 52 रनों की लीड ली. दिन के अंत तक बांग्लादेश ने 26 रन पर अपने 2 विकेट गंवा दिए थे.

पांचवा दिन- भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को दूसरी पारी में 146 रनों पर समेट दिया. भारत ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 95 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया.

सबसे ज्यादा रन

भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने मैच की दोनों पारियों में कुल 123 रन बनाए. पहली पारी में 51 गेंदों पर 72 रन (12 चौके और 2 छक्के) और दूसरी पारी में 51 रन (8 चौके) का योगदान दिया.

सबसे ज्यादा विकेट

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा विकेट लिए. उन्होंने मैच की दोनों पारियों में 3-3 विकेट लेकर कुल 6 विकेट चटकाए. आर अश्विन ने 5 विकेट हासिल किए. (IND vs BAN: Kanpur Test)